रंगीन माहौल में भरें सादगी! ऑफिस में पहनें White Printed Saree
Hindi

रंगीन माहौल में भरें सादगी! ऑफिस में पहनें White Printed Saree

येलो फ्लोवर प्रिंट शिफॉन साड़ी
Hindi

येलो फ्लोवर प्रिंट शिफॉन साड़ी

इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की येलो फ्लोवर प्रिंट शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है। समर सीजन के हिसाब से ये एक परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ऑफिस में बखूबी स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
पिंक फ्लोवर प्रिंट मुलमुल साड़ी
Hindi

पिंक फ्लोवर प्रिंट मुलमुल साड़ी

पिंक फ्लोवर प्रिंट के साथ ये मुलमुल साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ी आपको 1000 के अंडर मिल जाएगी। इसे आप वाइट ब्लाउज के साथ ही पेयर करें और लुक मिनिमल रखें।

Image credits: instagram
रोज प्रिंट वाइट ऑर्गेंजा साड़ी
Hindi

रोज प्रिंट वाइट ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन डिजाइन वाली वाइट साड़ियों में एक ये ऑप्शन ही बेस्ट है। इस तरह की रोज प्रिंट वाइट ऑर्गेंजा साड़ी में आपका ऑफिस लुक क्लासी लगेगा। इस तरह में आप प्रिंट अपने पसंद का ले सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉड बॉर्डर प्रिंट वाइट साड़ी

लाइटवेट में आपको ऐसी सिल्क ब्लेंड ब्रॉड बॉर्डर प्रिंट वाइट साड़ी भी मिल जाएगी। इसमें आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी को आप भी बाजार से जाकर या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक प्रिंट साटन साड़ी

वाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन हमेशा गजब लगता है। आप इस तरह की वाइट एंड ब्लैक प्रिंट साटन साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ सिंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी को ऑफिस में शान से स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

पोल्का प्रिंट वाइट जॉर्जेट साड़ी

पर्ल या रूबी स्टोन वर्क वाली जूलरी के साथ आप इस तरह की सोबर पोल्का प्रिंट वाइट जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन ब्लाउज स्टाइल करके आप बहुत एलिगेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram

Uyi Amma कहेंगे सब ! 50+ वुमन रवीना टंडन सी साड़ी पहन दिखें जवां

खुलेपन के एहसास संग मिलेगा फैंसी लुक, ब्लाउज में चुनें 6 Back Bow Design

सखियों के बीच होंगे चर्चे, गर्मी में Cool Look के लिए पहनें फर्शी सलवार सूट

मोटी नहीं खाते-पीते घर की लगेंगी बहू! चुनें Sameera Reddy सी 6 साड़ी