इस तस्वीर में आलिया भट्ट ने व्हाइट कलर की येलो फ्लोवर प्रिंट शिफॉन साड़ी को स्टाइल किया है। समर सीजन के हिसाब से ये एक परफेक्ट चॉइस है। इसे आप ऑफिस में बखूबी स्टाइल कर सकती हैं।
पिंक फ्लोवर प्रिंट के साथ ये मुलमुल साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। ऐसी साड़ी आपको 1000 के अंडर मिल जाएगी। इसे आप वाइट ब्लाउज के साथ ही पेयर करें और लुक मिनिमल रखें।
प्लेन डिजाइन वाली वाइट साड़ियों में एक ये ऑप्शन ही बेस्ट है। इस तरह की रोज प्रिंट वाइट ऑर्गेंजा साड़ी में आपका ऑफिस लुक क्लासी लगेगा। इस तरह में आप प्रिंट अपने पसंद का ले सकती हैं।
लाइटवेट में आपको ऐसी सिल्क ब्लेंड ब्रॉड बॉर्डर प्रिंट वाइट साड़ी भी मिल जाएगी। इसमें आपका लुक बहुत अच्छा लगेगा। इस तरह की साड़ी को आप भी बाजार से जाकर या ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
वाइट एंड ब्लैक कॉम्बिनेशन हमेशा गजब लगता है। आप इस तरह की वाइट एंड ब्लैक प्रिंट साटन साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ सिंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी को ऑफिस में शान से स्टाइल करें।
पर्ल या रूबी स्टोन वर्क वाली जूलरी के साथ आप इस तरह की सोबर पोल्का प्रिंट वाइट जॉर्जेट साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ प्लेन ब्लाउज स्टाइल करके आप बहुत एलिगेंट लुक पा सकती हैं।