सखियों के बीच होंगे चर्चे, गर्मी में Cool Look के लिए पहनें फर्शी सूट
Hindi

सखियों के बीच होंगे चर्चे, गर्मी में Cool Look के लिए पहनें फर्शी सूट

फर्शी सलवार सूट की खासियत
Hindi

फर्शी सलवार सूट की खासियत

पाकिस्तानी फर्शी सलवार सूट बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं। इसमें लूज पैटर्न की सलवार दी रहती है। इसके साथ शॉर्ट ओवर साइज कुर्ता कैरी किया जाता है।

Image credits: Instagram@
कॉटन फर्शी सलवार सूट डिजाइन
Hindi

कॉटन फर्शी सलवार सूट डिजाइन

गर्मियों में कॉटन फैब्रिक बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं। आप पिंक कलर की फर्शी सलवार बनवाकर सेम फैब्रिक का कटवर्क शॉर्ट कुर्ता बनवाएं।

Image credits: Instagram@
मॉडर्न फर्शी सलवार सूट डिजाइन
Hindi

मॉडर्न फर्शी सलवार सूट डिजाइन

गर्मियों में मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए आप बेबी पिंक कलर की फर्शी प्लेन सलवार बनाकर इसके साथ वी नेक डिजाइन का शॉर्ट कुर्ता बनवाएं और कॉलेज में सैसी लुक पाएं।

Image credits: facebook
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू सिल्क फर्शी सलवार सूट

इलेक्ट्रिक ब्लू कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगेगा। आप चौड़े मोहरी वाली फर्शी सलवार बनवाकर इसके साथ फ्रंट पोटली बटन डिजाइन का शॉर्ट कुर्ता बनवाएं।

Image credits: facebook
Hindi

ब्राउन फर्शी सलवार सूट डिजाइन

हॉल्टरनेक शॉर्ट कुर्ते के साथ आप ब्राउन कलर की लेयर वाली फर्शी सलवार बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्राउन कलर की शिफॉन चुन्नी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

नियॉन ग्रीन फर्शी सलवार सूट

यंग गर्ल्स के ऊपर नियॉन कलर बहुत ही वाइब्रेंट और स्टाइलिश लगता है। आप इस तरह की चौड़े मोहरी वाली फर्शी सलवार बनवाकर शॉर्ट हॉल्टर नेक कुर्ता बनवाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डिटेलिंग फर्शी सलवार सूट

फर्शी सलवार सूट में अगर आप थोड़ा सा हैवी पैटर्न चाहती हैं, तो इस तरह की गोल्डन कलर की डिटेलिंग किया हुआ मस्टर्ड येलो कलर का सूट लें।

Image credits: Pinterest

मोटी नहीं खाते-पीते घर की लगेंगी बहू! चुनें Sameera Reddy सी 6 साड़ी

महकेगा तन-बदन ! सुहागरात पर Nora से Blouse पहन बढ़ाएं हुस्न की चमक

Bralette लगता है बोल्ड? तो हैवी ब्रेस्ट पर पहनें 7 Padded Blouse

Unique+स्टाइलिश+क्लासी लगेगा घर का Backyard, झट से कर डालें 6 बदलाव