पाकिस्तानी फर्शी सलवार सूट बेहद आरामदायक और स्टाइलिश होते हैं। इसमें लूज पैटर्न की सलवार दी रहती है। इसके साथ शॉर्ट ओवर साइज कुर्ता कैरी किया जाता है।
गर्मियों में कॉटन फैब्रिक बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं। आप पिंक कलर की फर्शी सलवार बनवाकर सेम फैब्रिक का कटवर्क शॉर्ट कुर्ता बनवाएं।
गर्मियों में मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए आप बेबी पिंक कलर की फर्शी प्लेन सलवार बनाकर इसके साथ वी नेक डिजाइन का शॉर्ट कुर्ता बनवाएं और कॉलेज में सैसी लुक पाएं।
इलेक्ट्रिक ब्लू कलर भी यंग गर्ल्स पर बहुत अट्रैक्टिव लगेगा। आप चौड़े मोहरी वाली फर्शी सलवार बनवाकर इसके साथ फ्रंट पोटली बटन डिजाइन का शॉर्ट कुर्ता बनवाएं।
हॉल्टरनेक शॉर्ट कुर्ते के साथ आप ब्राउन कलर की लेयर वाली फर्शी सलवार बनवा सकती हैं। इसके साथ ब्राउन कलर की शिफॉन चुन्नी पहनकर अपने लुक को पूरा करें।
यंग गर्ल्स के ऊपर नियॉन कलर बहुत ही वाइब्रेंट और स्टाइलिश लगता है। आप इस तरह की चौड़े मोहरी वाली फर्शी सलवार बनवाकर शॉर्ट हॉल्टर नेक कुर्ता बनवाएं।
फर्शी सलवार सूट में अगर आप थोड़ा सा हैवी पैटर्न चाहती हैं, तो इस तरह की गोल्डन कलर की डिटेलिंग किया हुआ मस्टर्ड येलो कलर का सूट लें।