महकेगा तन-बदन ! सुहागरात पर Nora से Blouse पहन बढ़ाएं हुस्न की चमक
Hindi

महकेगा तन-बदन ! सुहागरात पर Nora से Blouse पहन बढ़ाएं हुस्न की चमक

नोरा फतेही के ब्लाउज डिजाइन
Hindi

नोरा फतेही के ब्लाउज डिजाइन

नोरा फतेही डासिंग के साथ फैशन के लिए भी जानती है। उनका बोल्ड फैशन साड़ी-लहंगा में जान डाल देता है। ऐसे में यहां चेक करें नोरा फतेही के फैंसी ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन्स। 

Image credits: instagram
डीप नेक गोल्ड ब्लाउज
Hindi

डीप नेक गोल्ड ब्लाउज

गोल्डन ब्लाउज हर महिला के पास होना चाहिए। ये मैचिंग-कंट्रास्ट हर लुक में फिट बैठता है। नोरा ने डीप नेक पर इसे कैरी किया है,चाहे तो वी नेक पर चुनें। रेडीमेड ब्लाउज में ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram
सीक्वेन वर्क ब्लाउज
Hindi

सीक्वेन वर्क ब्लाउज

पार्टी वियर ब्लाउज चाहिए तो सीक्वेन वर्क परफेक्ट रहेगा। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप इसे स्टाइल किया है। हालांकि च्वाइज के अकॉर्डिंग आप इसे चुनें। ऐसे ब्लाउज 500-1000 रु तक मिल जाएंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

पैडेड रेडीमेड ब्लाउज

पैडेड ब्लाउज बोल्डनेस का तड़का लगाने में कमी नहीं रखते हैं। आप भी पतिदेव को रिझाना चाहती हैं तो बढ़िया विकल्प है। आप हॉट लुक के लिए इसे साड़ी या लहंगा संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज की डिजाइन

मिरर वर्क ब्लाउज इन दिनों फैशन स्टेटमेंट बने हुए है। आप हैवी एंब्रॉयडरी पर ऐसा ब्लाउज 1000 रु में आराम से खरीद सकती हैं। साथ में मिनिमल मेकअप और झीनी साड़ी खिलेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो नोरा फतेही सा बस्टिय ब्लाउज भी पहन सकत हैं। ये रिवीलिंग न होकर भी सेसी लगता है। आप ऐसा ब्लाउज खरीदने की बजाय सिलवाएं तो ज्यादा बेहतर रहेगा।

Image credits: instagram- norafatehi
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

फर्स्ट नाइट पर संस्कारी दिखना चाहती हैं तो सीक्वेन वर्क पर फुल स्लीव फ्लोलर ब्लाउज चुनें। इसमें थ्री डी प्रिंट है। हालांकि ऐसे ब्लाउज थोड़े एक्सपेंसिव होते पर लुक कमाल देते हैं। 

Image credits: instagram- norafatehi

Bralette लगता है बोल्ड? तो हैवी ब्रेस्ट पर पहनें 7 Padded Blouse

Unique+स्टाइलिश+क्लासी लगेगा घर का Backyard, झट से कर डालें 6 बदलाव

पिया जी घूमेंगे लट्टू से गोल-गोल, बदन पर लपेटें ये 6 Jaal Work Saree

हवाई चप्पल को छोड़ें, गर्मियों में पैरों में डालें ये लेटेस्ट Flip Flop Footwear