Hindi

Unique+स्टाइलिश+क्लासी लगेगा घर का Backyard, झट से कर डालें 6 बदलाव

Hindi

1.गमलों से करें सजावट

घर के अंदर का इंटीरियर पर तो सभी ध्यान देते हैं, लेकिन घर के बैकयार्ड में भी सजावट की जा सकती है। आप यहां गमलों से सजावट कर सकते हैं। सीजनल फूलों के गमले यहां रखे जा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

2. घर के बैकयार्ड में ग्रीनरी

यदि घर के बैकयार्ड में थोड़ी बड़ी जगह है तो आप यहां फूल और डेकोरेटिव पौधे लगा सकते हैं। साथ ही चेयर और सेंटर टेबल भी लगा सकते हैं। गेस्ट के साथ यहां शाम की चाय का मजा ले सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

3. लैम्प-सोफा से डेकोरेशन

अगर आपके घर के बैकयार्ड में अच्छा स्पेस है तो आप यहां सीटिंग एरिया तैयार कर सकते हैं। यहां पर सोफा, सेंटर टेबल के साथ सजावट के लिए लैम्प भी लगा सकते हैं। गमले भी लगाए जा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

4. हैंगिंग गमलों से डेकोशन

आपके घर के बैकयार्ड में बहुत ही कम जगह है तो भी इसे शानदार तरीके से डेकोरेट किया जा सकता है। आप यहां एक दीवार बनवाकर इस पर हैंगिंग गमले लगा सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

5. कलरफुल सोफा- लॉन

किसी के घर के बैकयार्ड में अच्छी खासी जगह होती है। ऐसे में आप यहां बड़ा कलरफुल सोफा लगा सकते हैं। साथ ही लॉन भी तैयार करवा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूलों के गमले भी सेट कर सकते हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. चेयर-टेबल सेटिंग

यदि आप बैकयार्ड को सिम्पल रखना चाहते हैं तो यहां चेयर-टेबल से सजावट करें। इससे भी लुक शानदार दिखेगा और गेस्ट ग्रीनरी का भी मजा ले सकेंगे।

Image credits: social media

पिया जी घूमेंगे लट्टू से गोल-गोल, बदन पर लपेटें ये 6 Jaal Work Saree

हवाई चप्पल को छोड़ें, गर्मियों में पैरों में डालें ये लेटेस्ट Flip Flop Footwear

फोटोग्राफर होगा स्टाइल का दीवाना, हल्दी के लिए चुनें 7 Orange Suit

36 में 26 का फिगर! Vaani Kapoor से 7 ब्लाउज में देंगे कर्व्स