Hindi

पिया जी घूमेंगे लट्टू से गोल-गोल, बदन पर लपेटें ये 6 Jaal Work Saree

Hindi

जरी जालवर्क साड़ी

जरी जालवर्क साड़ी अपनी बहू को शादी में चढ़ाने से लेकर घर आई बेटी को गिफ्ट करने के लिए शानदार पीस है। जरी के काम के साथ ये साड़ी न्यूली वेडेड को ग्लैम लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटा सिल्क जाल वर्क साड़ी

कोटा सिल्क फैब्रिक में ये जालवर्क साड़ी बेहद शानदार और स्टाइलिश है, ये साड़ी गर्मियों की शादी में आपको देगा डिसेंट और रॉयल लुक वो भी कम खर्च में।

Image credits: Pinterest
Hindi

चंदेरी साड़ी विथ जालवर्क

चंदेरी साड़ी के साथ ये जालवर्क साड़ी गर्मियो की शादी में संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहनने के लिए परफेक्ट साड़ी हो सकती है। ये साड़ी दिखने ही नहीं पहनने के बाद चेहरे पर खूब खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

शिफौन साड़ी विथ जालवर्क

गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में सिल्क-बनारसी साड़ी पहनने में बोझ और भारी लगती है। शिफौन की साड़ी जालवर्क के साथ आपको हैवी लुक देगी और पहनने के बाद स्टाइलिश लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

जरदोजी जालवर्क साड़ी

जरदोजी जालवर्क की ये खूबसूरत साड़ी सिल्क फैब्रिक में सजी हुई है, जो न साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है, बल्की पहनने के बाद ये आपके ऊपर भी खूब खिलेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

गोटापट्टी जालवर्क साड़ी

राजस्थानी संस्कृति की शान शिफौन और जालवर्क साड़ी महिलाओं की खूबसूरती का छुपा हुआ राज़ है। शादी में पहनने के लिए इस तरह के जालवर्क साड़ी काफी खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: Pinterest

हवाई चप्पल को छोड़ें, गर्मियों में पैरों में डालें ये लेटेस्ट Flip Flop Footwear

फोटोग्राफर होगा स्टाइल का दीवाना, हल्दी के लिए चुनें 7 Orange Suit

36 में 26 का फिगर! Vaani Kapoor से 7 ब्लाउज में देंगे कर्व्स

पिया की बेसब्री के टूट जाएंगे बांध! 5 रंग के कपड़ों में लगाएं रेड लिपिस्टिक