पिया जी घूमेंगे लट्टू से गोल-गोल, बदन पर लपेटें ये 6 Jaal Work Saree
Other Lifestyle Apr 09 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
जरी जालवर्क साड़ी
जरी जालवर्क साड़ी अपनी बहू को शादी में चढ़ाने से लेकर घर आई बेटी को गिफ्ट करने के लिए शानदार पीस है। जरी के काम के साथ ये साड़ी न्यूली वेडेड को ग्लैम लुक देगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कोटा सिल्क जाल वर्क साड़ी
कोटा सिल्क फैब्रिक में ये जालवर्क साड़ी बेहद शानदार और स्टाइलिश है, ये साड़ी गर्मियों की शादी में आपको देगा डिसेंट और रॉयल लुक वो भी कम खर्च में।
Image credits: Pinterest
Hindi
चंदेरी साड़ी विथ जालवर्क
चंदेरी साड़ी के साथ ये जालवर्क साड़ी गर्मियो की शादी में संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहनने के लिए परफेक्ट साड़ी हो सकती है। ये साड़ी दिखने ही नहीं पहनने के बाद चेहरे पर खूब खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
शिफौन साड़ी विथ जालवर्क
गर्मियों का मौसम शुरु हो गया है, ऐसे में सिल्क-बनारसी साड़ी पहनने में बोझ और भारी लगती है। शिफौन की साड़ी जालवर्क के साथ आपको हैवी लुक देगी और पहनने के बाद स्टाइलिश लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
जरदोजी जालवर्क साड़ी
जरदोजी जालवर्क की ये खूबसूरत साड़ी सिल्क फैब्रिक में सजी हुई है, जो न साड़ी की सुंदरता को बढ़ा रही है, बल्की पहनने के बाद ये आपके ऊपर भी खूब खिलेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोटापट्टी जालवर्क साड़ी
राजस्थानी संस्कृति की शान शिफौन और जालवर्क साड़ी महिलाओं की खूबसूरती का छुपा हुआ राज़ है। शादी में पहनने के लिए इस तरह के जालवर्क साड़ी काफी खूबसूरत लगेंगे।