36 में 26 का फिगर! Vaani Kapoor से 7 ब्लाउज में देंगे कर्व्स
Hindi

36 में 26 का फिगर! Vaani Kapoor से 7 ब्लाउज में देंगे कर्व्स

डीप स्वीटहार्ट नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज
Hindi

डीप स्वीटहार्ट नेक एंब्रायडर्ड ब्लाउज

पार्टी लुक हो या फिर फेस्टिवल सीजन, डीप स्वीटहार्ट ब्लाउज सेसी लगते हैं। आप भी वाणी कपूर की तरह हैवी एब्रायडर्ड में इसे बनवाकर वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
डीप वीनेक वेविंग वर्क ब्लाउज
Hindi

डीप वीनेक वेविंग वर्क ब्लाउज

चिकनकारी से सादा साड़ी तक के साथ आप ऐसा स्लीवलेस डीप वीनेक वेविंग वर्क ब्लाउज चुनें। वहीं गले को नॉर्मल से डीप रख सकती हैं। इससे आपका फिगर बखूबी फ्लॉन्ट होगा और ये किलर लुक देगा।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
बारीक स्टोन हैंडवर्क ब्लाउज
Hindi

बारीक स्टोन हैंडवर्क ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ आप वाणी कपूर के जैसा स्लीवकट बारीक स्टोन हैंडवर्क ब्लाउज कैरी किया है। ये सिंपल लुक के लिए बेस्ट है। इसे पैडेड स्टाइल में लेंगी तो फिटिंग भी परफेक्ट आएगी।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

प्लंजिंग नेक मिरर वर्क ब्लाउज

आप फेस्टिवल या फिर ऑफिस पार्टी में इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के गोल्डन कलर वाले प्लंजिंग नेक मिरर वर्क ब्लाउज काफी डिमांड में हैं। इसे कई साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क ब्रालेट ब्लाउज

ओवर डीप नेक में आप इस तरह का थ्रेड वर्क ब्रालेट ब्लाउज चुन सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक मिलेगा। इसे सितारा वर्क या सादा लाल साड़ी पर वियर करें।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

फ्रिल वर्क शिमर ब्लाउज डिजाइन

आइवरी पैटर्न में कुछ नया तलाश रही हैं तो वाणी कपूर का ये फ्रिल वर्क शिमर ब्लाउज डिजाइन देखें। किसी भी पार्टी में ये आपको महफिल की शान बना देगा। इसे पहनकर एकदम डिजाइनर फील आएगी।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram
Hindi

बैकलेस सीक्विन वर्क ब्लाउज

बोल्ड और हॉट लुक के लिए आप इस तरह का बैकलेस सीक्विन वर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं। इसे पहनकर आपको बहुत ही सेसी लुक मिलेगा। ऐसे ब्लाउज में आप डोरी भी लगवा सकती हैं।

Image credits: Vaani Kapoor/instagram

पिया की बेसब्री के टूट जाएंगे बांध! 5 रंग के कपड़ों में लगाएं रेड लिपिस्टिक

350 में मिल जाएगी मुलायम Cotton Sarees, पहनते ही फील होगा रिलैक्स+Cool

2.5 मी. ब्रोकेड फैब्रिक से बनवा लें ट्रेंडी स्कर्ट, मिलेगा लहंगे वाला हैवी लुक

टोन्ड लेग्स+कर्वी फिगर गर्मी में करें फ्लॉन्ट, पहनें Palak Tiwari से 7 हॉटी ड्रेस