2.5 मी. ब्रोकेड फैब्रिक से बनवा लें ट्रेंडी स्कर्ट, मिलेगा हैवी लुक
Hindi

2.5 मी. ब्रोकेड फैब्रिक से बनवा लें ट्रेंडी स्कर्ट, मिलेगा हैवी लुक

लेटेस्ट ब्रोकेड स्कर्ट डिजाइन
Hindi

लेटेस्ट ब्रोकेड स्कर्ट डिजाइन

आपके पास ब्लैक कॉटन या सैटिन की शर्ट पड़ी हुई हैं, तो आप उसके साथ ढाई-तीन मीटर ब्रोकेड का फैब्रिक लेकर इस तरह की सिल्वर+गोल्डन स्कर्ट बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
जरी वर्क ब्रोकेड स्कर्ट
Hindi

जरी वर्क ब्रोकेड स्कर्ट

लहंगे सा हैवी लुक पाने के लिए आप पीकॉक ब्लू कलर के बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ ब्रोकेड स्कर्ट स्टिच करवाएं। इसके साथ सेम फैब्रिक का ब्लाउज और बनारसी चुन्नी पहनें।

Image credits: Gemini
रेड+गोल्डन स्ट्राइपी स्कर्ट
Hindi

रेड+गोल्डन स्ट्राइपी स्कर्ट

अगर आपकी हाइट कम है और आप टॉल लगना चाहती हैं, तो इस तरीके का वर्टिकल जिग-जैग स्ट्राइप्स वाला लहंगा पहन सकती हैं। इसमें रेड और गोल्डन कलर की स्ट्राइप्स और नीचे हैवी बॉर्डर है।

Image credits: Gemini
Hindi

कलीदार ब्रोकेड स्कर्ट

ब्रोकेड की पुरानी साड़ी या फैब्रिक लेकर आप इस तरह से पैनलिंग करवा कर भी फ्लेयर लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ रेड कलर का ब्लाउज पहनें और नेट की चुन्नी कैरी करें।

Image credits: Gemini
Hindi

प्लीटेड स्कर्ट करें ट्राई

ब्रोकेड के दो ढाई मीटर फैब्रिक से आप इस तरह की प्लीटेड स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। आप चाहे तो इसे एंकल लेंथ या नी लेंथ में बनवाएं और एकदम स्टाइलिश लुक पाएं।

Image credits: Gemini
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट ब्रोकेड स्कर्ट

ब्लैक कलर के हाई नेक टॉप के साथ आप ब्लैक कलर की ब्रोकेड की स्कर्ट भी बनवा सकती हैं। जिसके ऊपर व्हाइट कलर का ऑल ओवर वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे ब्रोकेड स्कर्ट

किसी शादी पार्टी में मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए आप ब्लू कलर की सैटिन शर्ट के साथ ग्रे कलर का ब्रोकेड स्कर्ट बनवाएं। इसके ऊपर गोल्डन कलर के पैनल्स दिए हुए है और चैक्स पैटर्न है।

Image credits: Instagram

टोन्ड लेग्स+कर्वी फिगर गर्मी में करें फ्लॉन्ट, पहनें Palak Tiwari से 7 हॉटी ड्रेस

दुकानदार भी कहेगा- क्या क्लास है ! ₹800 में खरीदें अफगानी कॉटन सूट

सस्ता लहंगा दिखेगा महंगा+स्टाइलिश, खरीद लें 7 नई क्लासी डिजाइन Blouse

Cute लगेंगी Chubby Girls! गृहप्रवेश में पहनें स्वरा से 7 सूट