गर्मी आते ही फैशन के साथ कंफर्ट मेंनटेन करने का चैलेंज भी आ जाता है। आप कुछ हल्का लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो यहां देखें 800 रुपए में मिलने वाले अफगानी कॉटन सलवार सूट के डिजाइन।
फ्लोरल प्रिंट पर ये अफगानी सूट बहुत कमाल लग रहा है। जहां कुर्ती अंगरखा पैटर्न पर है। आप इसे ऑफिस के साथ कैजुअल आउटिंग में पहन सकती हैं। ऐसे सूट हैवी इयररिंग्स संग खिलते हैं।
800 की रेंज में दुपट्टा के साथ लाइटवेट कॉटन सलवार सूट मिल जाएगा। जो डेलीवियर के लिए परफेक्ट है। इसमें ज्यादा वर्क नहीं है ये आराम और ग्रेस दोनों बरकरार रखेगा।
यदि बजट की टेंशन नहीं है 1000 तक पार्टी लुक के लिए कॉलर नेक पर प्रिंटेड अफगानी सूट खरीदें। ये क्लासी और रॉयल लुक देते हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे सूट आराम से मिल जाएंगे।
नॉर्मल सूट के मुकाबले अफगानी सलवार सूट ज्यादा हैवी और स्टाइलिश लगता है। आप ओवरऑल मॉर्डन दिखना चाहती हैं तो इसे खरीद सकती हैं। ये दुपट्टा और बिन दुपट्टा खरीदें जा सकते हैं।
बजट नहीं हैं तो टेंशन लेने की बजाय 600-700 रुपए तक ऐसे हल्के अफगानी सूट खरीदे। ये सूट सोबर है तो आप हैवी इयररिंग्स और मैचिंग ज्वेलरी संग इसे रिक्रिएट करें।
अफगानी सलवार सूट सोबर से लेकर भारी वर्क पर मिल जाएंगे। हालांकि आप इन्हें फैशन संग स्टाइल करें। इसके साथ पर्ल-ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स या फिर कोल्हापुरी चप्पल कैरी करें।