Hindi

Cute लगेंगी Chubby Girls! गृहप्रवेश में पहनें स्वरा से 7 सूट

Hindi

जरी वर्क शरारा सूट सेट

शरारा और गरारा सूट हर तरह की लड़कियों पर शानदार लुक देते हैं। लेकिन चबी लड़कियों पर ऐसे सूट का लुक और ज्यादा निखर जाता है। आप शॉर्ट कुर्ती में इसे बनवाकर पहनेंगी तो कमाल की लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर थ्रेड वर्क प्लाजो सेट

यदि आप गृहप्रवेश या पूजा-पाठ में खुद को गॉर्जियस लुक देने का सोच रही हैं तो आप इस तरह का मल्टी कलर थ्रेड वर्क प्लाजो सेट भी पहन सकती हैं। इसे लूज पैटर्न में बनाएंगी तो रूप निखरेगा।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा वर्क प्रिंटेड अनारकली सूट

आप चाहे तो इस तरह के प्रिंटेड अनारकली सूट भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें यंग गर्ल्स एकदम पटोला नजर आएंगी। ऐसे गोटा वर्क सेट सदाबहार हैं और पहनने पर बहुत ही ग्रेसफुल लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट सिल्क पैंट सूट सेट

स्वरा भास्कर इस लाल कलर के हैंडक्राफ्ट सिल्क पैंट सूट सेट में क्लासी नजर आ रही हैं। इस तरह के सूट यंग गर्ल्स स्टाइल करके जलवा दिखा सकती हैं। इसे आप बिना दुपट्टे के कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी वर्क जैकेट लॉन्ग सूट

ऐसे पेस्टल कलर के फुल स्लीव्स सूट भी लंबी और चबी हाइट वाली लड़कियों के लिए बेस्ट रहते हैं। ऐसे चिकनकारी वर्क जैकेट लॉन्ग सूट आप ऑनलाइन 1000 की रेंज में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन फ्लोरलेंथ फ्रॉक सूट सेट

फैट को छुपाने के लिए ब्लैक सलवार सूट बेस्ट रहते हैं। आप हैवी वर्क या प्रिंटेड दुपट्टा के साथ ऐसा प्लेन फ्लोरलेंथ फ्रॉक सूट भी पहन सकती हैं। ये कमाल का लुक देगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी गोल्डन एंब्रायडरी धोती अनारकली

रॉयल ग्रेस चाहती हैं तो आप इस तरह का धोती विद अनारकली कुर्ती सूट भी स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे हैवी गोल्डन एंब्रायडरी सूट पहनने के बाद काफी अट्रैक्टिव और प्रिटी लुक देते हैं।

Image credits: instagram

मोटे पैरों में नहीं जमेगी सलवार! सूट के साथ चुनें एंब्रॉयडरी पैंट के 6 डिजाइन

बूढ़ेपन पर लगाइए ब्रेक! 40 के बाद कोलेजन बढ़ाने के 6 असरदार तरीके

500 में क्लासिक चार्म!चुनें Summer के लिए 1min में रेडी वाली साड़ी

साइज जीरो से +साइज लेडी पर फिट बैठेंगे स्ट्रेचेबल ब्लाउज, 250 में खरीदें ये डिजाइन