साड़ी पहनने में काफी वक्त जाता है, ऐसे में प्री ड्रेप साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। ऑफिस गोइंग वुमन इसे 1 मिनट में पहनकर तैयार हो सकती हैं। यहां कुछ ऑप्शन है जिसे समर में खरीद सकती हैं।
आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो फिर स्लेटी कलर की साड़ी चुन सकती हैं। कृति सेनन की इस प्री ड्रेप साड़ी के प्लेट पर पैपिन का काम किया गया है जो काफी क्लासिक लग रहा है।
फ्लोरल प्रिंट मेहंदी कलर की साड़ी में जेनेलिया बेहद हसीन लग रही हैं। ऑफिस जाने वाली लड़कियां उनके इस लुक को हूबहू कॉपी कर सकती हैं। कॉलर वाले ब्लाउज के साथ प्री ड्रेप साड़ी पहनें।
पिंक ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की साड़ी माशाअल्लाह लुक क्रिएट कर रही हैं। प्री-ड्रेप साड़ी का यह ऑप्शन भी बहुत ट्रेंड में हैं। आप इसे खास ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।
स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप प्रिटेंड व्हाइट कलर की प्री ड्रेप साड़ी समर में पहनकर कूल लुक दे सकती हैं। प्री-ड्रेप साड़ी आपको 500 से शुरू होकर 5000 रुपए तक जाती है।