500 में क्लासिक चार्म!चुनें Summer के लिए 1min में रेडी वाली साड़ी
Hindi

500 में क्लासिक चार्म!चुनें Summer के लिए 1min में रेडी वाली साड़ी

ऑफिस गोइंग वुमन के लिए बेस्ट प्री ड्रेप साड़ी
Hindi

ऑफिस गोइंग वुमन के लिए बेस्ट प्री ड्रेप साड़ी

साड़ी पहनने में काफी वक्त जाता है, ऐसे में प्री ड्रेप साड़ी बेस्ट ऑप्शन है। ऑफिस गोइंग वुमन इसे 1 मिनट में पहनकर तैयार हो सकती हैं। यहां कुछ ऑप्शन है जिसे समर में खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
स्लेटी कलर की प्री ड्रेप साड़ी
Hindi

स्लेटी कलर की प्री ड्रेप साड़ी

आप प्लेन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो फिर स्लेटी कलर की साड़ी चुन सकती हैं। कृति सेनन की इस प्री ड्रेप साड़ी के प्लेट पर पैपिन का काम किया गया है जो काफी क्लासिक लग रहा है।

Image credits: pinterest
मेहंदी कलर की कॉटन प्री ड्रेप साड़ी
Hindi

मेहंदी कलर की कॉटन प्री ड्रेप साड़ी

फ्लोरल प्रिंट मेहंदी कलर की साड़ी में जेनेलिया बेहद हसीन लग रही हैं। ऑफिस जाने वाली लड़कियां उनके इस लुक को हूबहू कॉपी कर सकती हैं। कॉलर वाले ब्लाउज के साथ प्री ड्रेप साड़ी पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ग्रीन प्री ड्रेप साड़ी

पिंक ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की साड़ी माशाअल्लाह लुक क्रिएट कर रही हैं। प्री-ड्रेप साड़ी का यह ऑप्शन भी बहुत ट्रेंड में हैं। आप इसे खास ओकेजन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड व्हाइट प्री ड्रेप साड़ी

स्लीवलेस ब्लाउज के साथ आप प्रिटेंड व्हाइट कलर की प्री ड्रेप साड़ी समर में पहनकर कूल लुक दे सकती हैं। प्री-ड्रेप साड़ी आपको 500 से शुरू होकर 5000 रुपए तक जाती है।

Image credits: pinterest

साइज जीरो से +साइज लेडी पर फिट बैठेंगे स्ट्रेचेबल ब्लाउज, 250 में खरीदें ये डिजाइन

5min में लगें परम सुंदरी! तमन्ना की 6 Bun Hairstyle फटाफट बनाएं

CHUBBY गर्ल्स समर में लगेंगी Cool+Cam, चुनें 7 शॉर्ट कुर्ती

Tamannaah के 7 सूट देंगे चार्म, Boys के दिलों में बजेगा लव अलार्म