Tamannaah के 7 सूट देंगे चार्म, Boys के दिलों में बजेगा लव अलार्म
Hindi

Tamannaah के 7 सूट देंगे चार्म, Boys के दिलों में बजेगा लव अलार्म

तमन्ना भाटिया 7 बेस्ट सूट डिजाइंस
Hindi

तमन्ना भाटिया 7 बेस्ट सूट डिजाइंस

तमन्ना भाटिया के 7 शानदार सूट, जो लड़कों के दिलों में प्यार की घंटी बजा देंगे! अनारकली से शरारा तक, हर लुक है खास और बजट में। ऐसे सूट को आपको जरूर अपने वार्डरोब में लाना चाहिए।

Image credits: instagram
गुलदस्ता दुपट्टा प्लेन अनारकली सूट
Hindi

गुलदस्ता दुपट्टा प्लेन अनारकली सूट

ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह का फैंसी गुलदस्ता दुपट्टा प्लेन अनारकली सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट ग्रेसफुल लगते हैं और इसे आप 2,000 में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
फ्लोरलेंथ गोटा वर्क सूट
Hindi

फ्लोरलेंथ गोटा वर्क सूट

आप गोटा वर्क फ्लोरलेंथ-सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। इसे पैंट या प्लाजो के साथ पहनेंगी तो बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। ऐसे सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क गरारा सूट

एम्ब्रॉयडरी वर्क में आप इस तरह के गरारा सूट सेट का चुनाव कर सकती हैं। कुर्ते और दुपट्टे में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।

Image credits: social media
Hindi

फुली कॉटन फैब्रिक शरारा सूट

सिंपल लुक के लिए हमेशा कॉटन सूट बेस्ट रहते हैं। आप इस तरह का प्रिंटेड फुली कॉटन फैब्रिक शरारा सूट भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ ये आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा प्लाजो सूट सेट

ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए इस तरह के अंगरखा-सूट का चुनाव भी कर सकती हैं। इस प्लाजो-सूट में जहां गोल्डन वर्क किया हुआ है तो साथ ही, कंट्रास्ट में नेट दुपट्टा दिया हुआ है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन फ्लेयर्ड शरारा सूट

जरी बॉर्डर वाला तमन्ना भाटिया का ये प्लेन फ्लेयर्ड शरारा सूट भी कमाल लग रहा है। इस तरह के प्लाजो-सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसे आप 2000 में ले सकती हैं।

Image credits: instagram

कीड़ों से बनने वाले बैंगल्स के हैं ढेरों फायदे, माना जाता है इसे शुभ

उमस भरी गर्मी में लगाएं फ्रेशनेस का तड़का! चुनें 6 रंगीन Checked Dress

भारीपन में भी रूप दिखेगा खिला-खिला, चुनें Huma Qureshi से 5 सूट

हुस्न की रानी दिखेंगी आप ! स्टाइल करें अपूर्वा मखीजा से ब्लाउज डिजाइन