तमन्ना भाटिया के 7 शानदार सूट, जो लड़कों के दिलों में प्यार की घंटी बजा देंगे! अनारकली से शरारा तक, हर लुक है खास और बजट में। ऐसे सूट को आपको जरूर अपने वार्डरोब में लाना चाहिए।
ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह का फैंसी गुलदस्ता दुपट्टा प्लेन अनारकली सूट चुन सकती हैं। ऐसे सूट ग्रेसफुल लगते हैं और इसे आप 2,000 में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
आप गोटा वर्क फ्लोरलेंथ-सूट का भी चुनाव कर सकती हैं। इसे पैंट या प्लाजो के साथ पहनेंगी तो बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। ऐसे सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा।
एम्ब्रॉयडरी वर्क में आप इस तरह के गरारा सूट सेट का चुनाव कर सकती हैं। कुर्ते और दुपट्टे में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की गई है जो स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।
सिंपल लुक के लिए हमेशा कॉटन सूट बेस्ट रहते हैं। आप इस तरह का प्रिंटेड फुली कॉटन फैब्रिक शरारा सूट भी रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको कई सारे डिजाइन ऑप्शन के साथ ये आसानी से मिल जाएगा।
ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक के लिए इस तरह के अंगरखा-सूट का चुनाव भी कर सकती हैं। इस प्लाजो-सूट में जहां गोल्डन वर्क किया हुआ है तो साथ ही, कंट्रास्ट में नेट दुपट्टा दिया हुआ है।
जरी बॉर्डर वाला तमन्ना भाटिया का ये प्लेन फ्लेयर्ड शरारा सूट भी कमाल लग रहा है। इस तरह के प्लाजो-सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसे आप 2000 में ले सकती हैं।