उमस भरी गर्मी में लगाएं फ्रेशनेस का तड़का! चुनें रंगीन Checked Dress
Other Lifestyle Apr 08 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
ब्लू-व्हाइट चेक ड्रेस
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने ब्लू एंड व्हाइट चेक ड्रेस पहनी है। ड्रेस की खासियत इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन है। आप भी गर्मियों में कॉटन से लेकर साटन तक ऐसे ड्रेस पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टीपल कलर में चेक ड्रेस
चेक ड्रेस में एक नहीं बल्कि खूब सारे सुंदर डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहे तो मल्टीपल कलर में चेक ड्रेस खरीदें। इसमें आपको बेल्ट के साथ कॉलर लुक भी मिल जाएगा।
Image credits: social media
Hindi
पॉकेट डिजाइन चेक ड्रेस
चेक ड्रेस में आप पॉकेट डिजाइन चुनें। साथ में सेम डिजाइन का बेल्ट इन्हें खास लुक देगा। ऑफिस वियर के लिए भी ऐसी ड्रेस पहन कर देखें
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट और रेड कलर की चेक ड्रेस
व्हाइट और रेड कलर की चेक ड्रेस का क्रेज हमेशा रहता है। उसमें आप नॉट वाली ड्रेस भी खरीद सकती हैं जो दिखने में खूबसूरत लगती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चेक ड्रेस में चुनें फैंसी स्लीव
आप फ्लोर लेंथ से लगाकर शॉर्ट ड्रेस तक अलमारी में रख सकती हैं। चेक ड्रेस के स्लीव में बलून डिजाइन से लेकर रफल डिजाइन तक खूब अच्छें लगेंगे।
Image credits: social media
Hindi
फ्लेयर चेक ड्रेस
अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप स्ट्रेट के बजाय फ्लेयर चेक ड्रेस खरीदें। गर्मी में ऐसी ड्रेस पहन कूल लुक मिलता है।