Hindi

उमस भरी गर्मी में लगाएं फ्रेशनेस का तड़का! चुनें रंगीन Checked Dress

Hindi

ब्लू-व्हाइट चेक ड्रेस

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने ब्लू एंड व्हाइट चेक ड्रेस पहनी है। ड्रेस की खासियत इसकी स्वीटहार्ट नेकलाइन है। आप भी गर्मियों में कॉटन से लेकर साटन तक ऐसे ड्रेस पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीपल कलर में चेक ड्रेस

चेक ड्रेस में एक नहीं बल्कि खूब सारे सुंदर डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहे तो मल्टीपल कलर में चेक ड्रेस खरीदें। इसमें आपको बेल्ट के साथ कॉलर लुक भी मिल जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

पॉकेट डिजाइन चेक ड्रेस

चेक ड्रेस में आप पॉकेट डिजाइन चुनें। साथ में सेम डिजाइन का बेल्ट इन्हें खास लुक देगा। ऑफिस वियर के लिए भी ऐसी ड्रेस पहन कर देखें

Image credits: social media
Hindi

व्हाइट और रेड कलर की चेक ड्रेस

 व्हाइट और रेड कलर की चेक ड्रेस का क्रेज हमेशा रहता है। उसमें आप नॉट वाली ड्रेस भी खरीद सकती हैं जो दिखने में खूबसूरत लगती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

चेक ड्रेस में चुनें फैंसी स्लीव

आप फ्लोर लेंथ से लगाकर शॉर्ट ड्रेस तक अलमारी में रख सकती हैं। चेक ड्रेस के स्लीव में बलून डिजाइन से लेकर रफल डिजाइन तक खूब अच्छें लगेंगे।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेयर चेक ड्रेस

अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप स्ट्रेट के बजाय फ्लेयर चेक ड्रेस खरीदें। गर्मी में ऐसी ड्रेस पहन कूल लुक मिलता है। 

Image credits: social media

भारीपन में भी रूप दिखेगा खिला-खिला, चुनें Huma Qureshi से 5 सूट

हुस्न की रानी दिखेंगी आप ! स्टाइल करें अपूर्वा मखीजा से ब्लाउज डिजाइन

नोरा सा बदन दिखेगा गोरा! Extra ग्लो देंगे Lemon Suit Set

साड़ी के कलर के अनुसार चुनें लिपस्टिक शेड, मिलेगा एक्ट्रेस लुक