लाइटवेट में आप इस तरह का पटियाला स्टाइल लेमन सूट सेट चुन सकती हैं। इसपर कमाल का जरी वर्क किया हुआ है। ये बिना दुपट्टा के भी कमाल लग रहा है। चाहें तो नेट दुपट्टा ऐड करें।
समर सीजन में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क पैंट-सूट चुन सकती हैं। इस सूट के साथ फुटवियर में आप स्टाइलिश फ्लैट्स पहन सकती हैं।
बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी के साथ आप ऐसा कंट्रास्ट थ्रेड वर्क लॉन्ग लेमन सूट भी चुन सकती हैं। इसे आप 1,000 रुपए में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।
ये लाइट लेमन कलर का सितारा वर्क नेट चूड़ीदार सूट है। इस सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसके साथ हैवी नेट दुपट्टा कमाल का लुक देगा।
इस तरह के लेस वर्क प्लाजो-सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 700 से 1,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं। समर सीजन के लिए ये बेस्ट है।
स्प्रिंग सीजन में अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो, आप इस तरह का लेमन सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं। मॉडर्न लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।