नोरा सा बदन दिखेगा गोरा! Extra ग्लो देंगे Lemon Suit Set
Hindi

नोरा सा बदन दिखेगा गोरा! Extra ग्लो देंगे Lemon Suit Set

पटियाला स्टाइल लेमन सूट सेट
Hindi

पटियाला स्टाइल लेमन सूट सेट

लाइटवेट में आप इस तरह का पटियाला स्टाइल लेमन सूट सेट चुन सकती हैं।  इसपर कमाल का जरी वर्क किया हुआ है। ये बिना दुपट्टा के भी कमाल लग रहा है। चाहें तो नेट दुपट्टा ऐड करें।

Image credits: social media
एम्ब्रॉयडरी वर्क लेमन पैंट-सूट
Hindi

एम्ब्रॉयडरी वर्क लेमन पैंट-सूट

समर सीजन में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के एम्ब्रॉयडरी वर्क पैंट-सूट चुन सकती हैं। इस सूट के साथ फुटवियर में आप स्टाइलिश फ्लैट्स पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
कंट्रास्ट थ्रेड वर्क लॉन्ग लेमन सूट
Hindi

कंट्रास्ट थ्रेड वर्क लॉन्ग लेमन सूट

बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी के साथ आप ऐसा कंट्रास्ट थ्रेड वर्क लॉन्ग लेमन सूट भी चुन सकती हैं। इसे आप 1,000 रुपए में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क नेट चूड़ीदार सूट

ये लाइट लेमन कलर का सितारा वर्क नेट चूड़ीदार सूट है। इस सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इसके साथ हैवी नेट दुपट्टा कमाल का लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

लेस वर्क लेनम सूट सेट

इस तरह के लेस वर्क  प्लाजो-सूट में आपका लुक बेहद ही अलग और खूबसूरत नजर आएगा और इसे आप 700 से 1,000 रुपये की कीमत में ले सकती हैं। समर सीजन के लिए ये बेस्ट है। 

Image credits: instagram
Hindi

लेमन सूट सेट डिजाइन

स्प्रिंग सीजन में अगर आप भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं तो, आप इस तरह का लेमन सूट सेट का भी चुनाव कर सकती हैं। मॉडर्न लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram

साड़ी के कलर के अनुसार चुनें लिपस्टिक शेड, मिलेगा एक्ट्रेस लुक

ढलती जवानी लगाएगी रिवर्स गियर, पहनें 8 रंगों की साड़ी, 10 साल कम लगेगी एज

जन्नत की लगेंगी हूर! 18+ गर्ल्स चुनें Jannat Zubair से ब्लाउज

बर्थडे पर बिटिया को पहनाएं बैक बो डिजाइन फ्रॉक, हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी?