Hindi

बिटिया को पहनाएं बैक बो डिजाइन फ्रॉक, हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी?

Hindi

बिटिया के बर्थडे पर खरीदें बो डिजाइन ड्रेस

बच्चों की फ्रॉक में पीछे बेल्ट दिया रहता है, जिससे उसे टाइट किया जा सकता है। लेकिन आप बेल्ट की जगह इस तरह से व्हाइट कलर का बड़ा सा बो लगी फ्रॉक ले सकती हैं।

Image credits: Instagram@my_little_swan
Hindi

वन शोल्डर बैकलेस बो डिजाइन ड्रेस

अगर आप अपनी बच्ची के बर्थडे पर उसे मॉडर्न ड्रेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके की स्टिफ फैब्रिक की वन शोल्डर ड्रेस लें। जिसमें शोल्डर पर और कमर के पास बो बना हुआ है।

Image credits: Pinterest@Mondressy
Hindi

बो डिजाइन इवनिंग गाउन

बच्चों के बर्थडे पर लॉन्ग इवनिंग गाउन बहुत खूबसूरत लगेगी। लेकिन सिंपल सी गाउन की जगह आप उसके लिए बैकलेस डीप वी कट बो डिजाइन ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: Pinterest@Sheritto
Hindi

बेल स्लीव्स बो डिजाइन ड्रेस

येलो कलर के कॉटन फैब्रिक में आप अपनी बिटिया के लिए इस तरह की फ्रिल डिजाइन की फ्रॉक बनवा सकती है। जिसमें पीठ पर एक बड़ा सा बो डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest@Sheritto
Hindi

नेट+सैटिन बो डिजाइन फ्रॉक

1-2 साल की छोटी बच्चियों पर इस तरह की नेट की फ्रॉक बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें अप्पर पोर्शन सैटिन का दिया है और सैटिन का बो लगाकर बीच में मोतियों की स्ट्रिंग्स लगी है।

Image credits: Pinterest@Bellwether Events
Hindi

फ्रिल डिजाइन लॉन्ग बो ड्रेस

सैटिन फैब्रिक में आप ट्रिपल लेयर ड्रेस भी अपनी बिटिया के लिए बनवा सकते हैं। इसे ट्रेंडी लुक देने के लिए बैक साइड में वी नेक रखवा कर नीचे एक बड़ा सा बो सैटिन फैब्रिक से ही बनवाएं।

Image credits: Pinterest@REVELRY
Hindi

कंट्रास्ट बैक बो डिजाइन ड्रेस

व्हाइट कलर की प्लेन ड्रेस को मॉडर्न लुक देने के लिए आप इसमें बेज या किसी कंट्रास्ट फैब्रिक को लेकर एक बैक बो बनवाएं। इससे बेल्ट जैसा लोग बिटिया की ड्रेस को मिलेगा।

Image credits: Pinterest@Juliana Rodriguez

चिपचिप नहीं करेगा बदन ! ऑफिस के लिए चुनें ₹250 वाले कॉटन ब्लाउज

ना फिसलने का डर ना पसीने की चिपचिप, पूरी गर्मी पहनें 7 हवादार चप्पल

सेंटर टेबल हो या डायनिंग, दोगुना कीमत बढ़ा देंगे फैंसी 6 प्लेसमेंट मैट

धूप और पड़ोसियों की ताक-झाक होगी कम, ड्राइंग+बेडरूम में लगा लें डबल लेयर पर्दे