कॉटन ब्लाउज गर्मियों में सबसे बेहतरीन रहते हैं। आप ऑफिस जाती हैं तो यहा देखें समर के लिए बेस्ट कॉटन ब्लाउज डिजाइन्स, जिसे आप 300 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।
अंगरखा पैटर्न पर इस तरह का कॉटन ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ बोल्ड लुक देगा। आप रेडीमेड 200-300 तक खरीद सकती हैं। ये बहुत रिच लुक देते हैं।
वॉर्डरोब में कॉटन फैब्रिक पर हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये साड़ी-स्कर्ट दोनों संग खिलेगा। आफ ऐसा ब्लाउज सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
बोल्ड लुक पसंद नहीं हैं तो फैशन फ्लॉन्ट करते हुए बिशप स्लील पर कॉटन ब्लाउज चुनें। यहां पर गला बोट नेक पर है। आप चाहे तो इसे वी या नॉर्मल नेकलाइन पर स्टिच कराएं।
कॉलर नेक ब्लाउज साड़ी की सुंदरता बढ़ा देता है। आप इसे ऑफिस से लेकर पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज कई रेंज और वैरायटी में मिल जाएंगे।
स्लीवलेस पैटर्न पर कॉटन ब्लाउज हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। इसे आप कंट्रास्ट-मैचिंग साड़ी संग स्टाइल करें। टेलर भैया 150-200 रु तक ये ब्लाउज सिल जाएंगे।
क्वार्टर स्लीव पर कॉलर शर्ट ब्लाउज बोल्ड लुक देता है। आप इसे कॉटन के अलावा साटन, प्रिंटेड साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल करें।