चिपचिप नहीं करेगा बदन ! ऑफिस के लिए चुनें ₹250 वाले कॉटन ब्लाउज
Other Lifestyle Apr 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:social media
Hindi
कॉटन ब्लाउज की न्यू डिजाइन
कॉटन ब्लाउज गर्मियों में सबसे बेहतरीन रहते हैं। आप ऑफिस जाती हैं तो यहा देखें समर के लिए बेस्ट कॉटन ब्लाउज डिजाइन्स, जिसे आप 300 रुपए की रेंज में खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कॉटन अंगरखा ब्लाउज
अंगरखा पैटर्न पर इस तरह का कॉटन ब्लाउज प्लेन साड़ी के साथ बोल्ड लुक देगा। आप रेडीमेड 200-300 तक खरीद सकती हैं। ये बहुत रिच लुक देते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
वॉर्डरोब में कॉटन फैब्रिक पर हॉल्टर नेक ब्लाउज जरूर होना चाहिए। ये साड़ी-स्कर्ट दोनों संग खिलेगा। आफ ऐसा ब्लाउज सिलवाने के साथ ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिशप स्लीव कॉटन ब्लाउज
बोल्ड लुक पसंद नहीं हैं तो फैशन फ्लॉन्ट करते हुए बिशप स्लील पर कॉटन ब्लाउज चुनें। यहां पर गला बोट नेक पर है। आप चाहे तो इसे वी या नॉर्मल नेकलाइन पर स्टिच कराएं।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर नेक ब्लाउज
कॉलर नेक ब्लाउज साड़ी की सुंदरता बढ़ा देता है। आप इसे ऑफिस से लेकर पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। रेडीमेड इस तरह के ब्लाउज कई रेंज और वैरायटी में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्लीवलेस कॉटन ब्लाउज
स्लीवलेस पैटर्न पर कॉटन ब्लाउज हर महिला के पास जरूर होना चाहिए। इसे आप कंट्रास्ट-मैचिंग साड़ी संग स्टाइल करें। टेलर भैया 150-200 रु तक ये ब्लाउज सिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
कॉलर शर्ट ब्लाउज लेटेस्ट डिजाइन
क्वार्टर स्लीव पर कॉलर शर्ट ब्लाउज बोल्ड लुक देता है। आप इसे कॉटन के अलावा साटन, प्रिंटेड साड़ी संग टीमअप कर सकती हैं। साथ में मिनिमल ज्वेलरी संग स्टाइल करें।