Hindi

सेंटर टेबल हो या डायनिंग, दोगुना कीमत बढ़ा देंगे फैंसी 6 प्लेसमेंट मैट

Hindi

गोल्डन लुक प्लेसमेंट मैट

सेंटर हो या डायनिंग टेबल, आप खूबसूरत प्लेसमेंट मैट की मदद से टेबल को सजा सकते हैं। गोल्डन मैट चुन टेबल की कीमत बढ़ाएं। 

Image credits: social media
Hindi

कलरफुल हॉलो राउंड प्लेसमेंट मैट

आप चाहे तो शाइनिंग हॉलो राउंड प्लेसमेंट मैट को भी टेबल में बिछा सकती हैं। सेंटर टेबल में ऐसी मैट बिछाने के बाल फ्लावर वास जरूर रखें। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लावर डिजाइन प्लेसमेंट मैट

कॉटन फैब्रिक से तैयार की गई फ्लावर डिजाइन प्लेसमेंट मैट दिखने में खूब सुंदर लगेगी। आप चाहे तो स्क्वायर डिजाइन वाले मैट भी चुन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

सूत से बने प्लेसमेंट मैट

सूत से बने प्लेसमेंट मैट इकोफ्रेंडली हैं। अगर आपके घर को इकोफ्रैंडली थीम में सजाया गया है तो ऐसे मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Image credits: social media
Hindi

बैम्बू प्लेसमेंट मैट

बैम्बू से बने प्लेटमेंट मैट रॉयल लुक देते हैं। ये कीमत में थोड़ा ज्यादा हो सकते हैं क्योंकि इन्हें हाथों से तैयार किया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

सर्कल प्लास्टिक प्लेसमेंट मैट

आप प्लास्टिक से तैयार किए गए प्लेसमेंट मैट का इस्तेमाल भी आसानी से कर सकते हैं। ये आपको आसानी से 300 रु की कीमत में मिल जाएंगे। 

Image credits: social media

धूप और पड़ोसियों की ताक-झाक होगी कम, ड्राइंग+बेडरूम में लगा लें डबल लेयर पर्दे

वायरल ब्लाउज डिजाइन के साथ खुद करें फ्लॉन्ट, लगेंगी हुस्न परी

500 में पटाखा लुक! गर्मी के लिए परफेक्ट+ट्रेंडी Short Dress

शॉर्ट गर्ल भी लगेगी टॉल, सूट के साथ पहनें हानिया आमिर से बॉटम वियर