Hindi

500 में पटाखा लुक! गर्मी के लिए परफेक्ट+ट्रेंडी Short Dress

Hindi

कलरफुल प्रिंट कट स्लीव शॉर्ट ड्रेस

500 रुपए की रेंज में आपको ऑनलाइन आसानी से इस तरह की फैंसी कलरफुल प्रिंट कट स्लीव शॉर्ट ड्रेस मिल जाएगी। इसे आप गर्मी में कई जगहों पर कंफर्ट के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल वर्क प्लेन शॉर्ट ड्रेस

स्टाइल के साथ गर्मी को मात देनी है तो आप इस तरह की फ्रिल वर्क प्लेन शॉर्ट ड्रेस चुनें। इसे पहनकर आप एकदम बार्बी डॉल लगेंगी। इन ड्रेसेस में फिटिंग के लिए आप बेल्ट भी लगा सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

नूडल स्ट्रैप प्रिंटेड ड्रेस

गर्ल्स में शॉर्ट लेंथ में इस तरह की नूडल स्ट्रैप प्रिंटेड ड्रेस को खूब पसंद किया जाता है। आपको ऐसी स्टाइलिश ड्रेसेस 500 की रेंज में मिल जाएंगी। इसे आप आराम से समर में वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल प्रिंट नीलेंथ समर ड्रेस

गर्मियों में इस तरह की फ्लोरल प्रिंट नीलेंथ समर ड्रेस काफी ट्रेंड में रहती हैं। हर लड़की के पास एक ड्रेस ऐसी जरूर होनी चाहिए। इसे आप मूवी, आउटिंग और डेट पर भी पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन पैटर्न शॉर्ट ड्रेस

समर फ्रेंडली आउटफिट में आप ऐसी प्लेन पैटर्न शॉर्ट ड्रेस भी ले सकती हैं। इसमें स्लीव की लेंथ आपको मन मुताबिक छोटी-बड़ी मिल जाएगी। इसे आप जरूर एकबार पहनें।

Image credits: social media
Hindi

बेबी फ्रिल बार्बी शॉर्ट ड्रेस

क्यूट लुक के लिए आप इस तरह की फैंसी बेबी फ्रिल बार्बी शॉर्ट ड्रेस भी ले सकती हैं। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। साथ ही ये पहनने पर कमाल का लुक देगी।

Image credits: social media

शॉर्ट गर्ल भी लगेगी टॉल, सूट के साथ पहनें हानिया आमिर से बॉटम वियर

पसीना बहाओ नहीं पसीना छुड़ाओ! समर वेडिंग में पहनें Bikini Blouse

निकाह के लिए बेस्ट है हानिया आमिर सा आउटफिट, इस लुक को करें रिक्रियेट

ढीली सलवार का लौटा जमाना, इस गर्मी ऐसे 7 सूट डिजाइन सिलवाना