Hindi

ढीली सलवार का लौटा जमाना, इस गर्मी ऐसे 7 सूट डिजाइन सिलवाना

Hindi

प्रिंटडे ढीली सलवार वाला सूट

ऐसा सूट आपको लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह का ढीली सलवार वाला सूट आप रोजाना के लिए पहन सकती हैं ये बहुत ही कंफर्ट फील कराएगा।

Image credits: social media
Hindi

बूटी प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट

आप चाहें तो आउटिंग के लिए इस तरह का बूटी प्रिंटेड कॉटन सलवार सूट ट्राई कर सकती हैं। ये आपको लूज पैटर्न में रेडीरेड ही मिल जाएगा। इस समर सीजन के लिए ये परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

लाइनिंग प्रिंट लूज सलवार सूट

शॉर्ट लेथ कुर्ती के साथ इस तरीके का सेट आपको करीब 900 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। अगर आप पतली हैं और लंबी दिखना चाहती हैं तो ऐसा सूट आपके बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्रिंटेड सलवार-दुपट्टा प्लेन कुर्ती सेट

ऐसे प्रिंटेड सलवार-दुपट्टा प्लेन कुर्ती सेट को प्लस साइज बॉडी टाइप वाली भी पहन सकती हैं। ढीली सलवार एकदम कंफर्ट देगी और साथ में ये आपको गर्मी से भी बचाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड लूज सलवार सूट

देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रहा है यह लुक। इस तरह का वाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड लूज सलवार सूट आप दिन के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप फ्री फील करेंगी। 

Image credits: social media
Hindi

ब्लॉक प्रिंट लूज सलवार सूट

इस तरह का ब्लॉक प्रिंट लूज सलवार सूट आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। ऐसा सूट खासकर प्लस साइज बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट रहेगा।

Image credits: instagram

पिया के मन में बनेगी सीधी-सलोनी छवि! चुनें समांथा सी 6 साड़ियां

7 Tassels Potli: सेठानी से दिखेंगे ठाठ! महफिल में बन जाएगी बात

शादी के बाद पिया को बांध कर रखना! चुनें Shraddha kapoor से 7 Blouse डिजाइन

गर्मी में चाहिए स्टाइल+सुकून? 1K में खरीदें पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट