गर्मी में चाहिए स्टाइल+सुकून? 1K में खरीदें पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट
Other Lifestyle Apr 08 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट
गर्मियों में कॉटन सूट से ज्यादा कंफर्ट कोई भी नहीं देता है। आप भी कुछ लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो 1000 रु तक पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन जरूर चेक करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट अफगानी सूट
फ्लोरल प्रिंट वर्क पर ये सूट एलीगेंट लग रहा है। जहां कॉलर नेक कुर्ती पर प्रिंट तो अफगानी सोबर रखी गई है। गर्मियों में चटक रंग खिलते हैं। आप भी ऑनलाइन ऐसे सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
एंकल लेंथ कुर्ता सेट
ऑफिस जाती हैं तो सिंपल कुर्ता सेट चुनें। यहां पर लाइटवेट कुर्ती एंकल प्लाजो के साथ गॉर्जियस लग रही है। सोबर लुक के साथ फैशन फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसा सलवार सूट बेस्ट रहेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
प्रिंटेड प्लाजो-कुर्ता सेट
प्रिंटेड प्लाजो-कुर्ती कभी निराश नहीं करता है। आप 1000 के अंदर ऐसे सूट नजदीकी मार्केट या फिर ऑनलाइन शापिंग प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमका पहनना न भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन काफ्तान सलवार सूट
कॉटन कपड़े पर काफ्तान सूट लूज होने के साथ पसीना भी सोखता है। ऑफिस या कैजुअल आउटिंग में चिपचिप से बचना है तो इसे स्टाइल करें। ऑनलाइन स्टोर्स पर ये आराम से मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
पाकिस्तानी स्टाइल कॉटन सूट
बंदा गला पर ये सूट भी प्यारा लग रहा है। यहां पर स्लीव्स को लूज तो पैंट सिगरेट स्टाइल में हैं। वजन ज्यादा है या कंफर्ट-फैशन मेंनटेन करते हुए इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन सलवार सूट की लेटेस्ट डिजाइन
600 रुपए की रेंज में आप इस तरह का सिंपल सूट खरीद सकती हैं। ये रेडीमेड आराम से मिल जाएगा। इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग वियर करें।