गर्मियों में कॉटन सूट से ज्यादा कंफर्ट कोई भी नहीं देता है। आप भी कुछ लाइटवेट लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो 1000 रु तक पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट के लेटेस्ट डिजाइन जरूर चेक करें।
फ्लोरल प्रिंट वर्क पर ये सूट एलीगेंट लग रहा है। जहां कॉलर नेक कुर्ती पर प्रिंट तो अफगानी सोबर रखी गई है। गर्मियों में चटक रंग खिलते हैं। आप भी ऑनलाइन ऐसे सूट खरीद सकती हैं।
ऑफिस जाती हैं तो सिंपल कुर्ता सेट चुनें। यहां पर लाइटवेट कुर्ती एंकल प्लाजो के साथ गॉर्जियस लग रही है। सोबर लुक के साथ फैशन फ्लॉन्ट करने के लिए ऐसा सलवार सूट बेस्ट रहेगा।
प्रिंटेड प्लाजो-कुर्ती कभी निराश नहीं करता है। आप 1000 के अंदर ऐसे सूट नजदीकी मार्केट या फिर ऑनलाइन शापिंग प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकती हैं। साथ में मैचिंग झुमका पहनना न भूलें।
कॉटन कपड़े पर काफ्तान सूट लूज होने के साथ पसीना भी सोखता है। ऑफिस या कैजुअल आउटिंग में चिपचिप से बचना है तो इसे स्टाइल करें। ऑनलाइन स्टोर्स पर ये आराम से मिल जाएगा।
बंदा गला पर ये सूट भी प्यारा लग रहा है। यहां पर स्लीव्स को लूज तो पैंट सिगरेट स्टाइल में हैं। वजन ज्यादा है या कंफर्ट-फैशन मेंनटेन करते हुए इसे कैरी कर सकती हैं।
600 रुपए की रेंज में आप इस तरह का सिंपल सूट खरीद सकती हैं। ये रेडीमेड आराम से मिल जाएगा। इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप संग वियर करें।