Hindi

बन जाएंगी दुल्हन No.1, सगाई से शादी तक ट्राई करें 6 New Trendy लहंगा

Hindi

1. मिरर वर्क लहंगा

मिरर वर्क लहंगा को सगाई से लेकर शादी तक में स्टाइल किया जा सकता है। इस डार्क रेड लहंगा में हैवी मिरर वर्क के साथ शानदार डिजाइन भी बनी है, जो दिखने में काफी खूबसूरत लग रही है।

Image credits: instagram
Hindi

2. डबल शेड चमकीला लहंगा

आजकल दुल्हन डबल शेडेड लहंगा भी पहनना पसंद करती हैं। लाइट पिंक कलर के इस लहंगा में ग्रीन-येलो शेड देखने मिल रहा है। साथ ही बॉटम में हैवी बॉर्डर भी बनी है।

Image credits: instagram
Hindi

3. हैवी कढ़ाई वर्क लहंगा

इन दिनों हैवी कढ़ाई वाला लहंगा ट्रेंड में है। इस पर्पल रंग के लहंगा में सिल्वर और गोल्डन धागों से कढ़ाई कर शानदार डिजाइन बनाई हैं। इसके बॉर्डर में पान के पत्तों की डिजाइन बनी है।

Image credits: instagram
Hindi

4. जरी वर्क लहंगा

हैवी जरी वर्क लहंगा भी दुल्हन सगाई-शादी में पहना पसंद कर रही हैं। इस पीले रंग के लहंगा में गोल्डन जरी के धागों से वर्क किया है। साथ ही इसकी खूबसूरती बढ़ाने मिरर वर्क भी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

5. हैवी मेटैलिक वर्क लहंगा

सगाई या शादी में पहनने के लिए हैवी मेटौलिक वर्क लहंगा सबसे ज्यादा डिमांड में है। मरून कलर लहंगा में टॉप से बॉटम तक जरी के धागों से काम किया है, जो इसके लुक को ग्रेसफुल बना रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

6. बेल-बूटी डिजाइन हैवी लहंगा

बेल-बूटी डिजाइन हैवी लहंगा भी दुल्हन पसंद कर रही हैं। लाल रंग के इस लहंगा में रंग-बिरंगे धागों से बेल-बूटियां बनी हैं। इसमें चमक भी लगाई गई है और बॉटम में हैवी गोल्डन बॉर्डर है।

Image credits: instagram

बेटी लगेगी राशा-सारा सी क्यूट, शरारा-सूट छोड़ पहनाएं Crop Top Lehenga

ससुराल वालों के साथ 1st Meet में ही रिश्ता होगा पक्का, पहनें प्लेन शेडेड साड़ी

साड़ी की तामझाम छोड़, 1st Night में पहनें सैटिन की ये बॉडी हगिंग नाइटी

500 में हिट भी और फिट भी!रोजाना पहनने के लिए Mugdha के सूट है बेस्ट