Hindi

साड़ी की तामझाम छोड़, 1st Night में पहनें सैटिन की ये बॉडी हगिंग नाइटी

Hindi

सुहागरात में पिया को कैसे रिझाएं

फर्स्ट नाइट पर अगर आप अपने हस्बैंड पर हुस्न का जादू चलाना चाहती हैं, तो साड़ी और सलवार सूट छोड़कर सैटिन की नाइटी चुन सकती हैं। ये आपको बहुत ही हॉट और बोल्ड लुक देगी।

Image credits: Instagram@_luxe_couture_
Hindi

मेहरून शॉर्ट्स डिजाइन नाइटी

अगर आप नाइटी पहनने में कंफर्टेबल नहीं होती हैं, तो सैटिन फैब्रिक में इस तरह की शॉट्स और स्पेगेटी पहन सकती हैं, जिसके ऊपर मेहरून कलर का ही एक बाथ रोप दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@maarss.online
Hindi

मेहरून एंड व्हाइट हार्ट प्रिंट नाइटी

वेडिंग नाइट पर अपना प्यार हस्बैंड को दिखाने के लिए आप मेहरून कलर के बेस में व्हाइट कलर के हार्ट प्रिंट स्ट्रैप वाली मिडी नाइटी पहनें। इसमें आपका लुक बहुत ही बोल्ड और ग्लैमरस लगेगा।

Image credits: Instagram@zeerjama
Hindi

पेस्टल कलर नाइटी विद फ्लोरल रैप

सैटिन फैब्रिक में आप पेस्टल कलर की लॉन्ग नाइटी चुन सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न लुक के लिए आप शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक का फ्लोरल प्रिंट श्रग पहनें।

Image credits: Pinterest@Christine Lingerie
Hindi

फ्लोरल प्रिंट सैटिन नाइटी

ग्रे कलर के बेस में आप फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाली सैटिन नाइटी भी चुन सकती हैं, जिसके साथ सेम फैब्रिक का बाथ रोप दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest@Christine Lingerie
Hindi

रोज प्रिंट नाइटी

पीच कलर की शॉर्ट नाइटी भी आप सुहागरात में कैरी कर सकती हैं। जिसके ऊपर रेड कलर के रोज प्रिंट वाला बाथ रोप दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest@Natasha Sokolnikova
Hindi

बेल स्लीव्स लूज पैटर्न नाइटी

अगर आप वेडिंग नाइट पर कंफर्टेबल और ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह की बॉटल ग्रीन कलर की बेल स्लीव्स नाइटी पहनें। जिसकी बॉर्डर पर कट वर्क नेट की लेस लगी हुई है।

Image credits: Pinterest@Natasha Sokolnikova

500 में हिट भी और फिट भी!रोजाना पहनने के लिए Mugdha के सूट है बेस्ट

फैशन में नया ट्रेंड, 6 Cigarette Pant से स्टाइल दिखेगा New और लुक धमाल

जुड़वां बेटियों के लिए परफेक्ट हैं ये पॉपुलर नाम, अर्थ भी है मीनिंगफुल

केरला साड़ी के साथ खुद को दें यूनिक टच, पाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक