टॉलिवुड का सबसे सक्सेस एकट्रेस केरला साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस एक्ट्रेस की तरह केरला साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज और यूनिक इयररिंग्स वियर करें।
कीर्ति सुरेश ने केरला साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी किया है। उन्होंने साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहना है। हाथ में एक बैंगल और गले में छोटे मोतियों वाला नेकलेस पहना है।
एक्ट्रेस कंगना रनौत केरला के पारंपरिक साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया है, साथ ही गले में मोतियों वाला नेकलेस पहना है।
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लेस बॉडर स्टाइल में केरला साड़ी वियर किया है। इसके साथ उन्होंने सिल्वलेस ब्लाउज पहना है। साथ ही चीन लेयर वाली झुमकी पहना है।
पारंपरिक केरला लुक में साई पल्लवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ खूबसूरत इयररिंग्स और मांगटीका पहना है, साथ ही गोल्डन चूड़ी वियर किया है।
केरला स्टाइल में अगर आप भी सजना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कॉपी कर सकते हैं। इन्होंने पारंपरिक साड़ी के साथ क्वाइन नेकेलस, गजरा और नोजपिन पहना है।