केरला साड़ी के साथ खुद को दें यूनिक टच, पाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक!
Hindi

केरला साड़ी के साथ खुद को दें यूनिक टच, पाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक!

सिंपल और सोबर लुक
Hindi

सिंपल और सोबर लुक

टॉलिवुड का सबसे सक्सेस एकट्रेस केरला साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। आप भी इस एक्ट्रेस की तरह केरला साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज और यूनिक इयररिंग्स वियर करें।

Image credits: pinterest
केरला साड़ी विथ ग्रीन ब्लाउज
Hindi

केरला साड़ी विथ ग्रीन ब्लाउज

कीर्ति सुरेश ने केरला साड़ी को बेहद खूबसूरत तरीके से कैरी किया है। उन्होंने साड़ी के साथ सिंपल ब्लाउज पहना है। हाथ में एक बैंगल और गले में छोटे मोतियों वाला नेकलेस पहना है।

Image credits: pinterest
केरला साड़ी विथ सिल्वलेस ब्लाउज
Hindi

केरला साड़ी विथ सिल्वलेस ब्लाउज

एक्ट्रेस कंगना रनौत केरला के पारंपरिक साड़ी में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। उन्होंने साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज वियर किया है, साथ ही गले में मोतियों वाला नेकलेस पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

लेस बॉडर साड़ी लुक

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने लेस बॉडर स्टाइल में केरला साड़ी वियर किया है। इसके साथ उन्होंने सिल्वलेस ब्लाउज पहना है। साथ ही चीन लेयर वाली झुमकी पहना है।

Image credits: pinterest
Hindi

पारंपरिक केरला लुक

पारंपरिक केरला लुक में साई पल्लवी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उन्होंने इसके साथ खूबसूरत इयररिंग्स और मांगटीका पहना है, साथ ही गोल्डन चूड़ी वियर किया है।

Image credits: instagram
Hindi

केरला ब्राइडल लुक

केरला स्टाइल में अगर आप भी सजना चाहती हैं तो आप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को कॉपी कर सकते हैं। इन्होंने पारंपरिक साड़ी के साथ क्वाइन नेकेलस, गजरा और नोजपिन पहना है। 

Image credits: pinterest

₹500 में समर कूलिंग! Daily Wear के लिए बेस्ट दुपट्टा सूट सेट

सुहागन दुल्हन का बक्सा दिखेगा भरा-भरा, जरूर रखें 6 हैवी लाल दुपट्टा

सितारों सा चमकेगा बदन ! 2K में खरीदें हंसिका मोटवानी जैसी साड़ी

7 हार्ट प्रिंट साड़ियां देंगी Love Vibe, मुंडा बोलेगा Be My Bride!