नई दुल्हन को अपने बक्से में हैवी रेड दुपट्टा जरूर रखना चाहिए। आप बंधेज प्रिंट के आर्ट सिल्क दुपट्टा खरीद सकती हैं जो आपको 500 से 600 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।
रेड कलर के नेट दुपट्टे के बॉर्डर में हैवी स्टोन वर्क किया गयाहै। ऐसे दुपट्टे को सूट या लहंगा के साथ वियर किया जा सकता है।
हैवी वर्क से सजे किरन लेस दुपट्टे को आप पहन सज सकती हैं। आपको नेट में भी ऐसे दुपट्टे मिल जाएंगे।
सुहागिन महिलाएं बहुत सी पूजा में भाग लेती हैं। लाल सीक्वेन फ्लोरल वर्क दुपट्टे को किसी भी साड़ी, सूट के साथ पेयर कर आप चमक सकती हैं।
ब्राइल श्लोक दुपट्टा फैशन में इन हैं। आपको अपनी अलमारी में ऐसा दुपट्टा जरूर रखना चाहिए।
अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है तो गोटापट्टी से सजे दुपट्टे भी खरीदकर सज सकती हैं। कम कीमत में गोटापट्टी दुपट्टा अच्छे लगते हैं।