अपनी कुर्ती में डीप यू बैक डिजाइन बनवाएं। ये आपके लुक को बेहद कूल और सेसी टच देगा। आप इस कुर्ती में बला की बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।
अगर आप प्रिंटेड कुर्ती के लिए बैक डिजाइन की तलाश कर रही हैं, तो आप इस तरह का बैक डिजाइ बनवाएं। इसमें आपका लुक बेहद फैशनेबल लगेगा। आप औरों से हट कर नजर आएंगी।
फ्लोरल प्रिंट कुर्ती के लिए इस तरह का डिजाइ कमाल का लुक देगा। आप अपने टेलर से बोलकर ऐसा कुर्ती में डिजाइन बनवाएं तो आप क्लासिक और कूल लगेंगी।
आप अपने फिटिंग कुर्ती या अनारकली सूट में ऐसा बैक डिजाइन बनवाएं। ये आपके लुक को रॉयल टच देगा। इसमें हल्के से कंटिंग के साथ बैक में चेन को लगाया गया है।
डीप बैक कुर्ती में एक लाइन डोली को मर्ज किया गया है। इस तरह का डिजाइन हैवी कुर्तियों में बनवाएं तो आप बेहद क्लासिक लगेंगी।
सिंपल कुर्ती हो हैवी वर्क आप ऐसे क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन बनवाएं। आपको कमाल का लुक देगा। अगर आपकी हाइट अच्छी खासी है तो आप इसे अपने लिए चुनें। ये आपको सेसी लुक देगा।