Hindi

चूड़ीदार-कलीदार लगेगा फीका, शादी में पहनें Hania Aamir से शरारा कुर्ता

Hindi

पाकिस्तानी शरारा सेट विथ हैवी वर्क

शादी के फंक्शन में हानिया ने पाकिस्तानी शरारा कुर्ता सेट पहना हुआ है, जिसका डिजाइन, कलर और पहनने का स्टाइल फैंस को काफी पसंद आ रहा है, तो चलिए हानिया के इस लुक से इंस्पिरेशन लें।

Image credits: Instagram Hania Amir
Hindi

शरारा सेट की डिजाइन

हानिया ने अपने पाकिस्तानी आउटफिट में बेज कलर का शॉर्ट कुर्ता पहना है, जिसकी नेकलाइन राउंड शेप में है और हैवी फ्लोरल एंब्रॉयडरी का काम हुआ है, जो कुर्ते को रॉयल लुक दे रही है।

Image credits: Instagram Hania Amir
Hindi

कुर्ते में जरदोजी, गोटा पट्टी और मोती का काम

कुर्ते में जरदोजी, गोटा पट्टी और मोती के काम से नेकलाइन, चेस्ट और हेमलाइन को खूबसूरती से सजाया गया है। सूट में इन पारंपरिक एंब्रॉयडरी के काम से ये आउटफिट को रॉयल लुक दे रही है।

Image credits: Instagram Hania Amir
Hindi

ब्रोकेड जरी वाली शरारा

खूबसूरत और हैवी कुर्ते को हानिया ने पिंक कलर के घेरदार शरारा के साथ कैरी किया हुआ है। शरारे के पूरी लेंथ पर ब्रोकेड जरी का काम हुआ है, जो शरारा को खूबसूरत और हैवी लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram Hania Amir
Hindi

मैचिंग दुपट्टे की डिजाइन

शरारा और कुर्ते को हानिया ने मैचिंग दुपट्टे से कंप्लीट किया है। इस खूबसूरत दुपट्टे में गोल्डन जरी, गोटा पट्टी और वर्क का काम हुआ है, जिसे खूबसूरती से सूट के साथ कैरी किया गया है।

Image credits: Instagram Hania Amir
Hindi

जूलरी एंड हेयरस्टाइल

शरारा में हानिया ने शाही मीनाकारी बालियां और गोल्ड-डायमंड की रिंग पहना है। हेयर स्टाइल की बात करें तो हानिया आमिर ने अपने आउटफिट को शाही टच देने के लिए चोटी बनाई है।

Image credits: Instagram Hania Amir

पीछे-पीछे घूमेगी ननद और जेठानी, बैकलेस ब्लाउज में लगाएं ये झालर डिजाइन

अजरख-फ्लोरल Print हुआ Old, पहनें सोनम कपूर सी Trendy Tamil Print Saree

1 नहीं दो से तीन रंगों में बिखेरे साड़ी का जादू, चुनें 5 फैंसी डिजाइन

करीना नहीं, आप लगेंगी बंधेज क्वीन! ये Bandhani Shirts बनाएगी सबको फैन