पार्टी, फंक्शन और ऑफिस में दिखना है लाल पटाखा तो इस तरह के स्टाइलिश रेड-येलो बांधनी शर्ट आपके जींस के साथ काफी स्टाइलिश और क्लासी लगेगा।
बांधनी या चुनरी प्रिंट के लिए सबसे बेस्ट फैब्रिक गज्जी सिल्क को माना गया है, ऐसे में आप अपने लिए प्योर गज्जी सिल्क फैब्रिक बांधनी शर्ट ले सकती हैं।
ट्रेडिश्नल लेकिन चाहिए स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक तो आप इस तरह के लॉन्ग लेंथ वाले बांधनी शर्ट को अपने क्लोसेट में जगह दे सकती हैं।
हाफ स्लीव बांधनी शर्ट की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी स्टाइलिश और क्लासी है। इस तरह के हाफ स्लीव वाले बांधनी शर्ट गर्मियों के लिए बेस्ट है।
महफील में लगना है स्टाइलिश और ग्रेसफूल तो आप इस तरह के लूज पैटर्न में लॉन्ग बांधनी शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। शर्ट को आप लूज पैंट या फिर Skiny जींस के साथ पहन सकती हैं।
लूज पैटर्न में शर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के शर्ट को आप ऑफिस, आउटिंग या फिर किसी इवेंट में जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।