करीना नहीं, आप लगेंगी बंधेज क्वीन! ये Bandhani Shirts बनाएगी सबको फैन
Other Lifestyle Apr 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Intagram
Hindi
रेड-येलो लीनन बांधनी शर्ट
पार्टी, फंक्शन और ऑफिस में दिखना है लाल पटाखा तो इस तरह के स्टाइलिश रेड-येलो बांधनी शर्ट आपके जींस के साथ काफी स्टाइलिश और क्लासी लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
गज्जी सिल्क फैब्रिक बांधनी शर्ट
बांधनी या चुनरी प्रिंट के लिए सबसे बेस्ट फैब्रिक गज्जी सिल्क को माना गया है, ऐसे में आप अपने लिए प्योर गज्जी सिल्क फैब्रिक बांधनी शर्ट ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉन्ग लेंथ बांधनी शर्ट
ट्रेडिश्नल लेकिन चाहिए स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक तो आप इस तरह के लॉन्ग लेंथ वाले बांधनी शर्ट को अपने क्लोसेट में जगह दे सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ स्लीव बांधनी शर्ट
हाफ स्लीव बांधनी शर्ट की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी काफी स्टाइलिश और क्लासी है। इस तरह के हाफ स्लीव वाले बांधनी शर्ट गर्मियों के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्लू बांधनी शर्ट
महफील में लगना है स्टाइलिश और ग्रेसफूल तो आप इस तरह के लूज पैटर्न में लॉन्ग बांधनी शर्ट भी कैरी कर सकती हैं। शर्ट को आप लूज पैंट या फिर Skiny जींस के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लूज पैटर्न बांधनी शर्ट
लूज पैटर्न में शर्ट आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के शर्ट को आप ऑफिस, आउटिंग या फिर किसी इवेंट में जींस के साथ पेयर कर सकती हैं।