College कुड़ी लगेंगी कड़क! Wamiqa सी 7 हेयरस्टाइल बनाएं
Hindi

College कुड़ी लगेंगी कड़क! Wamiqa सी 7 हेयरस्टाइल बनाएं

इंडियन ब्रेड गोटा हेयरस्टाइल
Hindi

इंडियन ब्रेड गोटा हेयरस्टाइल

कॉलेज पार्टी-फंक्शन में खुले बालों की बजाय वामिका जैसी ब्रेड बनाएं। ये हेयर स्टाइल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। आप सिंपल चोटी को ऐसे गोटा से सजाकर स्टनिग हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

Image credits: @wamiqa gabbi
हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल
Hindi

हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल

हाफ पोनी टेल कैजुअल और आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप साइड या मिड पार्टिंग में हाफ पोनी बनाकर बाल खुले छोड़ दें। फिर इसे लेयर बाय लेयर कर्ल कर लें। 

Image credits: instagram
क्लासी फिशटेल हेयरस्टाइल
Hindi

क्लासी फिशटेल हेयरस्टाइल

कैजुअल हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, ब्रेड बहुत डिसेंट लुक देती है। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो क्लासी फिशटेल हेयरस्टाइल ट्राई करें। ये लुक इंहेंस करने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: instagram
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

कॉलेज गर्ल्स इस तपह की सोबर वेवी कर्ल हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। जो बहुत ज्यादा सिजलिंग लुक देगा। ये हर तरह के आउटफिट पर परफेक्टली मैच करेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हाई बन हेयरस्टाइल

जब बात कूल लुक की आती है तो जूड़ा से बढ़िया कुछ नहीं रहता है। आप भी वामिका की तरह हाई बन हेयरस्टाइल बनाएं और फिर इसे सिंपल रखें। 

Image credits: instagram
Hindi

रिबिन पोनीटेल हेयर स्टाइल

आप गाउन या फिर वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं तो मैचिंग पर्पज से इसे ट्राई करें। ऐसी रिबिन पोनीटेल हेयर स्टाइल आपको बॉर्बी डॉल लुक देगी। इसे हमेशा लंबे रिबिन से सजाएं।

Image credits: Our own
Hindi

गजरा मैसी बन हेयरस्टाइल

साड़ी या सूट के साथ आप विंटेज और सिंपल लुक पा सकती हैं। इस तरह का गजरा मैसी बन हेयरस्टाइल हमेशा परफेक्ट लगेगा। इसे बनाने भी आपके लिए बहुत आसान रहेगा।

Image credits: instagram

हाथों में चूड़ी+चूड़ा नहीं पहनें शंखा पोला, देखें शानदार डिजाइन

300Rs में राजसी रुतबा! गोल्डन साड़ी से सिलवाएं Designer Kurti

सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना, ट्राई करें Trendy Designs