College कुड़ी लगेंगी कड़क! Wamiqa सी 7 हेयरस्टाइल बनाएं
Other Lifestyle Apr 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
इंडियन ब्रेड गोटा हेयरस्टाइल
कॉलेज पार्टी-फंक्शन में खुले बालों की बजाय वामिका जैसी ब्रेड बनाएं। ये हेयर स्टाइल सेलेब्स की फेवरेट बनी हुई है। आप सिंपल चोटी को ऐसे गोटा से सजाकर स्टनिग हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
Image credits: @wamiqa gabbi
Hindi
हाफ पोनीटेल हेयर स्टाइल
हाफ पोनी टेल कैजुअल और आउटिंग के लिए परफेक्ट है। आप साइड या मिड पार्टिंग में हाफ पोनी बनाकर बाल खुले छोड़ दें। फिर इसे लेयर बाय लेयर कर्ल कर लें।
Image credits: instagram
Hindi
क्लासी फिशटेल हेयरस्टाइल
कैजुअल हो या फिर ट्रेडिशनल लुक, ब्रेड बहुत डिसेंट लुक देती है। लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो क्लासी फिशटेल हेयरस्टाइल ट्राई करें। ये लुक इंहेंस करने में कमी नहीं रखेगी।
Image credits: instagram
Hindi
वेवी कर्ल हेयरस्टाइल
कॉलेज गर्ल्स इस तपह की सोबर वेवी कर्ल हेयरस्टाइल भी बना सकती हैं। जो बहुत ज्यादा सिजलिंग लुक देगा। ये हर तरह के आउटफिट पर परफेक्टली मैच करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
हाई बन हेयरस्टाइल
जब बात कूल लुक की आती है तो जूड़ा से बढ़िया कुछ नहीं रहता है। आप भी वामिका की तरह हाई बन हेयरस्टाइल बनाएं और फिर इसे सिंपल रखें।
Image credits: instagram
Hindi
रिबिन पोनीटेल हेयर स्टाइल
आप गाउन या फिर वेस्टर्न ड्रेस कैरी कर रही हैं तो मैचिंग पर्पज से इसे ट्राई करें। ऐसी रिबिन पोनीटेल हेयर स्टाइल आपको बॉर्बी डॉल लुक देगी। इसे हमेशा लंबे रिबिन से सजाएं।
Image credits: Our own
Hindi
गजरा मैसी बन हेयरस्टाइल
साड़ी या सूट के साथ आप विंटेज और सिंपल लुक पा सकती हैं। इस तरह का गजरा मैसी बन हेयरस्टाइल हमेशा परफेक्ट लगेगा। इसे बनाने भी आपके लिए बहुत आसान रहेगा।