पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना
Hindi

पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना

Hindi

पाकिस्तानी जूतियों की खासियत

पाकिस्तानी जूती पंजाबी जूती से अलग होती है। इसमें बारीक जरी, रेशम, सीक्वेंस, मिरर वर्क और मोतियों की कढ़ाई हाथ से ही की जाती है। ब्राइडल वियर के लिए यह फुटवियर एक बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi

फ्लैट सोल हैवी एंब्रॉयडरी जूती

पाकिस्तानी जूतियों में आमतौर पर फ्लैट सोल दिया रहता है, जिससे यह कंफर्टेबल होती हैं। आप पिंक कलर की पाकिस्तान जूती चुन सकती है। इसके ऊपर सिल्वर जरी वर्क किया हुआ है।

Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi

वेलवेट फैब्रिक पाकिस्तानी जूती

वेलवेट का कपड़ा कंफर्टेबल होता है। ऐसे में आप वेलवेट के कपड़े के ऊपर जरी वर्क की हुई पाकिस्तानी जूती चुन सकती हैं। जिसमें फ्रंट में कट वर्क डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram@elegant_designz_
Hindi

ट्रेडिशनल+मॉडर्न मिक्स पाकिस्तानी जूती

ट्रेडिशनल पाकिस्तानी जूती में मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो मेहरून कलर की जूती में सिल्वर कलर का ऑल ओवर वर्क किया हुआ पैटर्न चुनें। जिसमें कट वर्क जरी दी हुई है।

Image credits: Instagram@the_traditional_jutti
Hindi

स्टोन वर्क पाकिस्तानी जूती

ब्राइडल फुटवियर में यह ऑप्शन बेस्ट रहेगा। आप गोल्डन बेस में स्टोन वर्क हैवी जूती 500-1000 रुपए में ले सकती हैं। जिसमें स्टोन का ही ब्रोच और एंकलेट डिजाइन दी हुई है।

Image credits: Instagram@gagan.footwear
Hindi

बैक ओपन पाकिस्तानी जूती

ब्लैक कलर के सॉफ्ट लेदर फैब्रिक में आप डल गोल्ड जरी और जरदोजी वर्क की हुई जूती चुन सकती हैं। जिसमें बैक पोर्शन ओपन दिया हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन+गोल्ड जरी वर्क जूती

बॉटल ग्रीन कलर की बेसिक जूती में डल गोल्ड जरी वर्क की हुई जूती भी आप बनवा सकती हैं। ब्राइडल फुटवियर में ये मेहंदी फंक्शन के लिए बेस्ट ऑप्शन रहेगा। 

Image credits: Pinterest

₹300 में स्टाइल कंप्लीट! ऑफिस के लिए चुनें शॉर्ट कुर्ती की न्यू डिजाइन

बिटिया के चेहरे में दिखेगी मां की झलक! बर्थडे पर मां-बेटी पहनें एक-जैसे 5 गाउन

7 Heat Beat Curtains, पड़ोसन करेगी तांक-झांक, पूछेंगी दुकान का पता

स्टेज पर कर देंगे पियाजी प्रपोज, इंगेजमेंट डे पर पहनें ये डिजाइनर गाउन