7 Heat Beat Curtains, पड़ोसन करेगी तांक-झांक, पूछेंगी दुकान का पता
Hindi

7 Heat Beat Curtains, पड़ोसन करेगी तांक-झांक, पूछेंगी दुकान का पता

1. प्रिंटेड पर्दे
Hindi

1. प्रिंटेड पर्दे

गर्मियों में आप अपने रूम को डिफरेंट लुक दे सकते हैं, ताकि ठंडक का अहसास हो सके। अपने रूम की खिड़कियों पर आप कलरफुल प्रिंटेड पर्दे लगा सकते हैं, इससे घरवालों को फीलगुड होगा।

Image credits: instagram
2. नेट के पर्दे
Hindi

2. नेट के पर्दे

नेट के पर्दे भी खिड़की या दरवजों पर लगाएं जा सकते हैं। फ्लावर प्रिंट नेट के पर्दे लगाने से रूम में हवा आती रहेगी और गर्मी का अहसास कम होगा। वहीं, रूम का लुक भी क्लासी दिखेगा।

Image credits: pinterest
3. लाइट कलर पर्दे
Hindi

3. लाइट कलर पर्दे

गर्मियों में ज्यादातर लोग अपने रूम में लाइट कलर के पर्दे लगाना पसंद करते हैं। फ्लावर प्रिंट लाइट कलर के हल्के पर्दे लगाने से रूम में ठंडक का अहसास होगा।

Image credits: instagram
Hindi

4.डबल कलर पर्दे

आप चाहे तो गर्मी में अपने कमरों के दरवाजों पर डबल कलर के पर्दे भी लगा सकते हैं। इससे भी रूम का स्टाइल चेंज हो जाएगा और घर आने गेस्ट को भी अच्छा लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

5. फ्लावर प्रिंट पर्दे

फ्लावर प्रिंट पर्दे बेड रूम के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप जहां बेडशीट या फिर दीवारों से मैच करते पर्दे लगा सकते हैं। वैसे, यलो कलर पर रेड फ्लावर पर्दे भी कमरे का स्टाइल बदल देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

6. कलरफुल पर्दे

बेड रूम में कलरफुल पर्दे लगा सकते हैं। रंग-बिरंगे फूल प्रिंट वाले पर्दे रूम की खूबसूरती और स्टाइल को एकदम क्लासी बना देंगे। ऐसे पर्दे आप ड्रॉइंग रूम में भी लगा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. व्हाइट बेस पर्दे

कईयों को व्हाइट बेस प्रिंट वाले पर्दे खूब पसंद आते हैं। आप अपने रूम की विंडो पर ऐसे पर्दे भी लगा सकते हैं। गर्मियों में इस तरह के पर्दे ज्यादातर घरों में देखने को मिलते हैं।

Image credits: instagram

स्टेज पर कर देंगे पियाजी प्रपोज, इंगेजमेंट डे पर पहनें ये डिजाइनर गाउन

बीवी हो ऐसी, तो फायर बन जाएगा पिया, पहनें स्नेहा रेड्डी सी 8 साड़ियां

पार्टी में सब कहेंगे 'नैन तुम्हारे मजेदार', 6 Eyeliner से सजाएं आंखें

पैरों में फंसने+घाघरा उठाकर चलने का झंझट खत्म, जीजी की शादी में लें Ankle Length Lehenga