अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी स्टाइल आइकन हैं और उनके साड़ी लुक्स कमाल है। जैसे उन्होंने वेलवेट के स्लीवलेस ब्लाउज के साथ मस्टर्ड येलो कलर की जॉर्जेट साड़ी कैरी की हैं।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
प्रिंटेड इलेक्ट्रिक ब्लू साड़ी
इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के बेस में येलो कलर के प्रिंटेड फैब्रिक की साड़ी भी आप बनवा सकती हैं। जिस पर कट वर्क डिजाइन की बॉर्डर है। इसके साथ स्नेहा ने स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहना हैं।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
पेस्टल कलर फ्लोरल प्रिंट साड़ी
रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए आप पेस्टल ग्रे कलर की साड़ी लें। जिसके ऊपर पिंक और ऑरेंज कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन दिए है। इसके साथ स्लीवलेस डीप वी नेक ब्लाउज पहनें।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
3D पल्लू डिजाइन साड़ी
अगर आप अपने हस्बैंड के साथ किसी पार्टी में जा रही हैं, तो इस तरह के सिल्वर कलर की सीक्वेंस साड़ी को चुन सकती हैं। जिसमें लीफ डिजाइन का 3D स्टाइल का पल्लू दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
काली साड़ी में चलाएं काला जादू
अगर आप चाहते हैं कि आपके हस्बैंड आपके पीछे लट्टू बनकर घूमें, तो आप स्नेहा रेड्डी की तरह ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी कैरी करें। जिस पर बॉर्डर पर व्हाइट कलर का वर्क है।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
डिजिटल प्रिंट साड़ी
आजकल डिजिटल प्रिंट साड़ी का बहुत चलन है। यह बहुत ही एलिगेंट और ग्लैमरस लगती हैं। जैसे स्नेहा रेड्डी ने ईंट कलर की साड़ी पहनी हैं, जिसके ऊपर ब्लैक कलर का डिजिटल प्रिंट है।
Image credits: Instagram@allusnehareddy
Hindi
इनफिनिटी पल्लू साड़ी
बॉटल ग्रीन कलर की नेट की साड़ी भी आप नाइट पार्टी के लिए ले सकती हैं। इसे बॉडी फिटेड स्टाइल में ड्रेप करें और लंबा सा पल्लू छोड़कर इसे इनफिनिटी फॉल दें।