सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

फर्स्ट नाइट पर पिया जी को रिझाना है तो लहंगा छोड़ सिंपल साड़ी के साथ ब्रालेट ब्लाउज स्टाइल करें। जिसे पहन आप ग्लैमरस लगेंगी। देखें ब्लाउज डिजाइन के लेटेस्ट लुक।

Image credits: Our own
डीप नेक गोल्डन ब्लाउज
Hindi

डीप नेक गोल्डन ब्लाउज

डीप नेक पहनना पसंद करती हैं, तो भूमि पेडनेकर सा गोल्डन ब्रालेट ब्लाउज चुनें। जहां नेक शोल्डर ब्रॉड रखती रखते हुए शॉर्ट स्लीव दी गई हैं। आप इसे साटन या नेट साड़ी संग स्टाइल करें।

Image credits: instagram
ट्यूब ब्लाउज
Hindi

ट्यूब ब्लाउज

ब्रालेट- वन स्ट्रिप से हटकर ट्यूब ब्लाउज भी बोल्ड लुक देती है। इसे साटन या आइवरी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स पहनना न भूलें। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज

सिल्वर ब्रालेट ब्लाउज वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। इसे आप साटन से लेकर पार्टी वियर साड़ी सभी के साथ टीमअप कर सकती हैं। रेडीमेड 500 रु तक ऐसे ब्लाउज खरीदें जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

शीर वर्क ब्रालेट ब्लाउज

रकुल प्रीत सिंह ने ग्रे साटन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए शीर वर्क पर ब्रालेट कैरी किया है। पति के दिल की धड़कन बढ़ानी हैं तो ऐसा लुक सुहागरात पर क्रिएट करना बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

वी नेक ब्रालेट ब्लाउज

ज्यादा तामझाम नहीं चाहिए तो माहिरा खान सी प्लेन साड़ी के साथ स्टोन वर्क ब्लाउज पहन सकती हैं। सिलवाने की बजाय ऐसे ब्लाउज रेडीमेड खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। 

Image credits: social media
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आउटफिट में नजाकत जोड़ देते हैं। आप भी फर्स्ट नाइट पर हीरोइन वाला लुक चाहती हैं तो आलिया से ब्लाउज चुनें। ये हर साड़ी के साथ सेसी लगत है। 

Image credits: Instagram

पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना, ट्राई करें Trendy Designs

₹300 में स्टाइल कंप्लीट! ऑफिस के लिए चुनें शॉर्ट कुर्ती की न्यू डिजाइन

बिटिया के चेहरे में दिखेगी मां की झलक! बर्थडे पर मां-बेटी पहनें एक-जैसे 5 गाउन

7 Heat Beat Curtains, पड़ोसन करेगी तांक-झांक, पूछेंगी दुकान का पता