हाथों में चूड़ी+चूड़ा नहीं पहनें शंखा पोला, देखें शानदार डिजाइन
Hindi

हाथों में चूड़ी+चूड़ा नहीं पहनें शंखा पोला, देखें शानदार डिजाइन

ब्राइडल लुक के लिए शंखा पोला
Hindi

ब्राइडल लुक के लिए शंखा पोला

अपने लुक को नया और यूनिक टच देना है, तो आप इस तरह के शंखा पोला की नई डिजाइन पहनें। ये आपको ब्राइडल लुक देगा। इसके साथ आपको अलग से चूड़ी या चूड़ा पहनने की जरूरी नहीं होगी।

Image credits: pinterest
ऑफिस वूमेन के शंखा पोला
Hindi

ऑफिस वूमेन के शंखा पोला

अगर आपको सिंपल बैंगल पहनना है तो आप इस तरह की शंखा पोला पहन सकती हैं। ये एक साथ अटैच बैंगल डिजाइन में शंखा पोला आपको लुक को ट्रेडिशनल बनाएगा।

Image credits: pinterest
डिजाइनर शंखा पोला
Hindi

डिजाइनर शंखा पोला

इस शंखा पोला का डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। आप साड़ी या सूट के साथ इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। शादी शुदा महिलाएं इस बैंगल के साथ खुद को क्लासिक लुक दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

रेगुलर यूज के लिए शंका पोला

शादीशुदा महिलाएं रगुलर यूज में इस शंखा पोला को पहन सकती हैं। इसके साथ आपको अलग से शंखा और पोला लेने की जरूरत नहीं। ये 2 इन 1 का बैंगल आपको एक साथ मिल जाएगा। 

Image credits: instagram
Hindi

शंखा पोला की लेटेस्ट डिजाइन

सिंगल बैंगल्स पहनने वाली महिलाओं ये लिए ये डिजाइन बेस्ट ऑपशन है। आप इसे ऑफिस से लेकर रेगुलर यूज में आसनी से पहनें। मैरेड महिलाओं के लिए ये पहनना शुभ माना जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल शंखा पोला डिजाइन

ज्यादातर महिलाएं सिंपल शंखा पोला पहनना पसंद करती है। इसमें कुछ भी अलग से नहीं जोड़ा गया है। ये शुद्ध शंखा पोला की गिनती में आता है। 

Image credits: instagram

300Rs में राजसी रुतबा! गोल्डन साड़ी से सिलवाएं Designer Kurti

सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना, ट्राई करें Trendy Designs

₹300 में स्टाइल कंप्लीट! ऑफिस के लिए चुनें शॉर्ट कुर्ती की न्यू डिजाइन