300Rs में राजसी रुतबा! गोल्डन साड़ी से सिलवाएं Designer Kurti
Hindi

300Rs में राजसी रुतबा! गोल्डन साड़ी से सिलवाएं Designer Kurti

जैकेट स्टाइल गोल्डन कुर्ती
Hindi

जैकेट स्टाइल गोल्डन कुर्ती

एंब्रायडरी नेट साड़ी ज्यादा बार पहनना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। ऐसे में आप इसे रीयूज करते हुए 300 की कीमत में टेलर से ऐसी जैकेट स्टाइल गोल्डन कुर्ती बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
हाई स्लिट फ्लोरलेंथ गोल्डन कुर्ती
Hindi

हाई स्लिट फ्लोरलेंथ गोल्डन कुर्ती

बॉर्डर एंब्रायडरी वाली किसी साड़ी के साथ आप ऐसी यूनिक हाई स्लिट फ्लोरलेंथ गोल्डन कुर्ती बनवा सकती हैं। इसे आप लेगिंग या पैंट के साथ वियर करके डिजाइनर लुक पा सकती हैं।

Image credits: instagram
अनारकली स्टाइल गोल्डन कुर्ती
Hindi

अनारकली स्टाइल गोल्डन कुर्ती

हैवी जरी वर्क साड़ी को आप इस तरह के रीयूज कर सकती हैं। आप लोकल टेलर से 300 रुपए में ऐसी अनारकली स्टाइल गोल्डन कुर्ती बनवा सकती हैं। ये आपको एकदम पार्टी वाइब देगी।

Image credits: social media
Hindi

फिरन स्टाइल गोल्डन फ्रॉक कुर्ती

ऑर्गेंजा गोल्डन साड़ी के साथ आप ऐसी फैंसी और ग्रेसफुल फिरन स्टाइल गोल्डन फ्रॉक कुर्ती बनवा सकती हैं। इसे आप गोल्डन शरारा, गरारा या पैंट के साथ वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल एंब्रायडर्ड गोल्डन कुर्ती

शादियों में हमेशा हैवी वर्क साड़ियां लड़कियों को चढ़ती हैं। लेकिन ये 4-5 बार के बाद पहनी नहीं जाती हैं। आप उसी साड़ी से ऐसी जैकेट स्टाइल एंब्रायडर्ड गोल्डन कुर्ती बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

A-लाइन हैवी गोल्डन कुर्ती

स्टोन और एंब्रायडर्ड वर्क में आप ऐसा डिजाइनर पीस भी चुन सकती हैं। ऐसी A-लाइन हैवी गोल्डन कुर्ती हर मौके के लिए परफेक्ट है। इसे आप जरूर एकबार सिलवाकर ट्राई करें।

Image credits: pinterest

सुहागरात पर सैयां होंगे बेकाबू ! पहनें ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

पंजाबी जूती का ट्रेंड पुराना, पाकिस्तानी एंब्रॉयडरी जूती का जमाना, ट्राई करें Trendy Designs

₹300 में स्टाइल कंप्लीट! ऑफिस के लिए चुनें शॉर्ट कुर्ती की न्यू डिजाइन

बिटिया के चेहरे में दिखेगी मां की झलक! बर्थडे पर मां-बेटी पहनें एक-जैसे 5 गाउन