अदिति राव हैदरी ने सिल्क हल्की एंब्रॉयडरी पिंक साड़ी पहन किसी राजकुमारी सी सुंदर दिख रही हैं। साड़ी में शेडेड लुक इसकी खासियत बढ़ा रहा है। आप डीप ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।
अगर आपके वार्डरोब में शेडेड साड़ियां नहीं है तो ग्रीन, येलो और ऑरेंज शेडेड साड़ी खरीदें। आप शिफॉन से लेकर डिफरेंट फैब्रिक में ऐसी साड़ियां सस्ते दामों में खरीद सकती हैं।
गर्मियों में अगर रॉयल लुक चाहिए तो पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी ट्राई करके देखें। माहेश्वरी कॉटन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
गर्मियों में फ्लोरल साड़ियों की मांग बेहद बढ़ जाती है। आप कोई एक रंग चुनने की बजाय पीले और सफेद कंट्रास्ट कलर का चुनाव करें।
अगर प्लेन साड़ी पहनना पसंद है तो पीच और ब्लू कलर भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। साथ में ऑरेंज कलर का ब्लाउज वियर करें।
नियॉन रंगों का कोई जोड़ नहीं होता। आप नियॉन ग्रीन और नियॉन पिंक कलर की साटन साड़ी शेड पहन खुद को फैंसी बना सकती हैं।