1 नहीं दो से तीन रंगों में बिखेरे साड़ी का जादू, चुनें 5 फैंसी डिजाइन
Hindi

1 नहीं दो से तीन रंगों में बिखेरे साड़ी का जादू, चुनें 5 फैंसी डिजाइन

पिंक शेडड सिल्क साड़ी
Hindi

पिंक शेडड सिल्क साड़ी

अदिति राव हैदरी ने सिल्क हल्की एंब्रॉयडरी पिंक साड़ी पहन किसी राजकुमारी सी सुंदर दिख रही हैं। साड़ी में शेडेड लुक इसकी खासियत बढ़ा रहा है। आप डीप ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: Iinstagram
 शेडेड ग्रीन-येलो साड़ी
Hindi

शेडेड ग्रीन-येलो साड़ी

अगर आपके वार्डरोब में शेडेड साड़ियां नहीं है तो ग्रीन, येलो और ऑरेंज शेडेड साड़ी खरीदें। आप शिफॉन से लेकर डिफरेंट फैब्रिक में ऐसी साड़ियां सस्ते दामों में खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
माहेश्वरी कॉटन सिल्क साड़ी
Hindi

माहेश्वरी कॉटन सिल्क साड़ी

गर्मियों में अगर रॉयल लुक चाहिए तो पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी ट्राई करके देखें। माहेश्वरी कॉटन सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल येलो-्व्हाइट साड़ी

गर्मियों में फ्लोरल साड़ियों की मांग बेहद बढ़ जाती है। आप कोई एक रंग चुनने की बजाय पीले और सफेद कंट्रास्ट कलर का चुनाव करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन पीच-ब्लू साड़ी

अगर प्लेन साड़ी पहनना पसंद है तो पीच और ब्लू कलर भी आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। साथ में ऑरेंज कलर का ब्लाउज वियर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

नियॉन कलर साटन साड़ी

नियॉन रंगों का कोई जोड़ नहीं होता। आप नियॉन ग्रीन और नियॉन पिंक कलर की साटन  साड़ी शेड पहन खुद को फैंसी बना सकती हैं।

Image credits: pinterest

करीना नहीं, आप लगेंगी बंधेज क्वीन! ये Bandhani Shirts बनाएगी सबको फैन

फ्लोरल प्रिंट हुआ पुराना, वाइब्रेंट+ट्रेंडी लुक के लिए ट्राई करें Leaf Printed Saree

College कुड़ी लगेगी कड़क! Wamiqa सी 7 हेयरस्टाइल बनाएं

हाथों में चूड़ी+चूड़ा नहीं पहनें शंखा पोला, देखें शानदार डिजाइन