साड़ी या लहंगे के ऊपर आप भी बैकलेस ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, लेकिन शोल्डर से स्ट्रैप्स गिरती है? तो आप इस तरह की हैंगिंग झालर बीच में लगवाएं।
हैवी ब्लाउज पर बैक को फ्लॉन्ट करने के लिए आप पर्ल या बीड्स की इस तरह की मल्टी लेयर स्ट्रिंग ले सकती है और इसे शोल्डर पर दोनों तरफ अटैच करके स्टाइलिश लुक पाएं।
बैकलेस ब्लाउज में अगर आप डोरी या टैसल्स डलवाते हैं, तो उसे छोड़कर एक पतली सी स्ट्रैप डलवाएं और इसके नीचे मोती और स्टोन के लंबी-लंबी स्ट्रिंग लगाकर खूबसूरत बैक डिजाइन दें।
हैवी व्हाइट कलर के ब्लाउज पर आप इस तरह की पर्ल वाली हैंगिंग लेस भी शोल्डर पर लगा सकती है और इसी से मिलती हुई लेस कमर पर भी लगवा कर एकदम क्लासी और ग्लैमरस लुक पाएं।
लहंगा के ऊपर स्टाइलिश ब्लाउज पहनने के लिए आप इस तरह से इनवर्टेड वी नेक डिजाइन का बैकलेस ब्लाउज बनवा सीते हैं और इसका लुक एन्हांस करने के लिए लंबी-लंबी स्ट्रिंग पूरी बैक में लगवाएं।
सिंपल से गोल कटिंग बैकलेस ब्लाउज को डिजाइनर बनाने के लिए आप इस तरह से बीड्स वाली हैंगिंग लटकन लगा सकती हैं। इसे राउंड सर्किल के साथ ही नीचे कमर पर भी लगवाएं।
बैकलेस ब्लाउज में ब्राइडल लुक के लिए आप इस तरह की फोर लेयर कुंदन की माला को लेकर बैक में स्टिक करवा सकती हैं। इससे बहुत ही हैवी और ग्लैमरस लुक आपको मिलेगा।