नग-मोती नहीं, पहनें Conch Shell Blouse और सेट करें नया Style Statement
Other Lifestyle Apr 07 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
कोंच सेल ब्रालेट ब्लाउज
गर्मी में कूल और हॉट दोनों लगना है तो इससे बढ़िया ब्लाउज कुछ और नहीं। ब्रालेट ब्लाउज की ये डिजाइन बेहद स्टाइलिश और क्लासी है, जो आपके साड़ी और स्कर्ट के साथ खूब जचेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
बांधनी कोंच सेल ब्लाउज
बांधनी प्रिंट में ये कोंच सेल ब्लाउज भी काफी प्यारी और खूबसूरत है, अगर आपको कोंच सेल का काम ब्लाउज में ज्यादा नहीं चाहिए तो आप इस तरह के ब्लाउज ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी एंब्रॉयडेड कोंच सेल ब्लाउज
हैवी एंब्रॉयडरी वाली ये कोंच सेल ब्लाउज शादी के सभी फंक्शन में पहनने के लिए परफेक्ट पीस है, साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ इसे स्टाइल करें और पाएं ग्लैम लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक स्ट्रेपी कोंच सेल ब्लाउज
हॉल्टर नेकलाइन में कोंच सेल ब्लाउज की ये डिजाइन गर्ल्स के बीच काफी डिमांड में रहती है। इस ब्लाउज को साड़ी लहंगा के साथ-साथ जींस और स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैक्सागोन नेकलाइन स्ट्रेपी ब्लाउज
समर वेडिंग में जा रही हैं और दिखाना है दुल्हन की बहन से भी ज्यादा सुंदर और स्टाइलिश तो अपने धोती स्कर्ट, साड़ी, लहंगा के साथ इस तरह के स्ट्रेपी ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
राउंड नेकलाइन कट स्लीव ब्लाउज
राउंड नेकलाइन में ये स्टाइलिश कोंच सेल ब्लाउज दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपके ऊपर काफी ज्यादा ग्रेसफुल और स्टाइलिश लगने वाली है।