सितारों सा चमकेगा बदन ! 2K में खरीदें हंसिका मोटवानी जैसी साड़ी
Hindi

सितारों सा चमकेगा बदन ! 2K में खरीदें हंसिका मोटवानी जैसी साड़ी

ब्लैक नेट साड़ी
Hindi

ब्लैक नेट साड़ी

पार्टी-फंक्शन के लिए हंसिका मोटवानी सी ब्लैक नेट साड़ी बढ़िया रहेगा। जहां साटन फैब्रिक के साथ पल्लू नेट में रखा गया है। आप इसे पहन ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

ज्यादा पैसे खर्च की बजाय हंसिका सी फ्लोरल प्रिंट साड़ी खरीदें। ये 1500 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप कंट्रास्ट या स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर क्लासी लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
साउथ इंडियन सिल्क साड़ी
Hindi

साउथ इंडियन सिल्क साड़ी

बहन की शादी है तो सिल्क साड़ी विद कंट्रास्ट ब्लाउज पहनना बनता है। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे ज्यादा खर्च करने होंगे। साथ में टेंपल और ट्रेडिशनल ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड साड़ी विद हैवी ब्लाउज

इन दिनों प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज बहुत ट्रेंड कर रहा है। आप भी सेलेब फैशन पसंद करती हैं तो किसी भी भारी ब्लाउज को कंट्रास्ट कलर प्रिंटेड साड़ी संग स्टाइल कर मॉर्डन लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क साड़ी

1000 तक ऐसी सोबर मिरर वर्क साड़ी खरीदी जा सकती है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज और चोकर नेकलेस कैरी किया है। हालांकि आप इसे हॉल्टर नेक ब्लाउज संग स्टाइल कर सेसी लुक दें।

Image credits: insta-ihansika
Hindi

कॉटन प्रिंट साड़ी

फॉर्मल और ऑफिस के लिए कॉटन प्रिंट साड़ी से बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। ये सोबर लुक के लिए बेस्ट रहती है। आप नजदीकी बाजार से 500-1000 रु में ऐसी साड़ी खरीद सकती हैं। 

Image credits: insta-ihansika
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट प्रिंट कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। फैशन अपडेट करते हुए आप इसे मैचिंग या कंट्रास्ट ब्लाउज संग चुनें। साथ में ज्वेलरी की बजाय विंटेज हेयरस्टाइल बनाएं। 

Image credits: insta-ihansika

7 हार्ट प्रिंट साड़ियां देंगी Love Vibe, मुंडा बोलेगा Be My Bride!

बेढंगा नहीं दिखेगा कर्वी फिगर! चुनें Mahhi Vij से 6 Blouse डिजाइन

गर्मियों में पहनें कुर्ती की सेसी बैक डिजाइन, लगेंगी बला की खूबसूरत

नग-मोती नहीं, पहनें Conch Shell Blouse और सेट करें नया Style Statement