बेढंगा नहीं दिखेगा कर्वी फिगर! चुनें Mahhi Vij से 6 Blouse डिजाइन
Hindi

बेढंगा नहीं दिखेगा कर्वी फिगर! चुनें Mahhi Vij से 6 Blouse डिजाइन

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

कर्वी बॉडी में किसी भी तरह के ब्लाउज पहनने से वह बेढंगे दिख सकते हैं। अगर आपको फैशनेबल दिखना है तो माही विज के ब्लाउज लुक चुन सकती हैं। आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram@mahhivij
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

ऑफ शोल्डर ब्लाउज

 साड़ी हो या फिर लहंगा, माही विज का एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक भी चुन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी फैशनेबल लगते हैं। 

Image credits: Instagram@mahhivij
स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज
Hindi

स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज

अगर फ्लोरल डिजाइन की साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो स्लीवलेस वी नेक ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप अपनी पसंद के हिसाब से नेकलाइन का साइज कम या ज्यादा कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram@mahhivij
Hindi

बटरफ्लाई कट ब्लाउज

स्लीवलेस प्लेन ब्लाउज भी दिखने में खूबसूरत लगते हैं। बटरफ्लाई कट वाले ब्लाउज ट्राई करके देखें। 

Image credits: Instagram@mahhivij
Hindi

यू शेप नेकलाइन ब्लाउज

अगर आपको कोई भी ब्लाउज नेकलाइन समझ नहीं आ रहा है तो यू शेप नेकलाइन वाले ब्लाउज भी खूब जाचेंगे। 

Image credits: Instagram@mahhivij
Hindi

हैवी बॉडी पर फुल स्लीव्स ब्लाउज

हैवी बॉडी पर फुल स्लीव्स ब्लाउज भी खूब रंग जमाते हैं। आप स्लीव बॉटम में एंब्रॉयडरी वर्क पहन निखर जाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

हॉफ स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज

हॉफ स्लीव ब्लाउज में डीप वी के साथ यू नेकलाइन खूबसूरत दिखते हैं। आप ओवरऑल लुक चमकाने के लिए लटकन भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

गर्मियों में पहनें कुर्ती की सेसी बैक डिजाइन, लगेंगी बला की खूबसूरत

नग-मोती नहीं, पहनें Conch Shell Blouse और सेट करें नया Style Statement

चूड़ीदार-कलीदार लगेगा फीका, शादी में पहनें Hania Aamir से शरारा कुर्ता

पीछे-पीछे घूमेगी ननद और जेठानी, बैकलेस ब्लाउज में लगाएं ये झालर डिजाइन