7 हार्ट प्रिंट साड़ियां देंगी Love Vibe, मुंडा बोलेगा Be My Bride!
Other Lifestyle Apr 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
कलरफुल हार्ट प्रिंट जॉर्जेट साड़ी
डेट पर आप खुद को परफेक्ट इंडियन लुक देना चाहती हैं, तो ऐसी कलरफुल हार्ट प्रिंट जॉर्जेट साड़ी चुनें। पिंक-ब्लू कलर हार्ट वाली ये वाइट जॉर्जेट साड़ी पहनने पर बड़ी ग्रेसफुल लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
डबल हार्ट प्रिंट साटन साड़ी
इस तरह की फैंसी डबल हार्ट प्रिंट साटन साड़ी को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट रेड कलर का ब्लाउज पेयर किया गया है। ऐसी साड़ी 800 तक में मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
लाइटवेट ब्रॉड हार्ट प्रिंट शिफॉन साड़ी
साड़ी पर ब्रॉड हार्ट प्रिंट, खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप भी इस तरह की पिंक शिफॉन साड़ी को सीधे पल्लू में ड्रेप करके स्टनिंग लग सककी हैं। साथ में ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: social media
Hindi
वाइट एंड ब्लैक हार्ट प्रिंट साड़ी
सिल्वर नेकपीस और बड़ी नथ के साथ आप इस तरह की वाइट एंड ब्लैक हार्ट प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी को आप वाइट और ब्लैक दो कलर के ब्लाउज के साथ डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर पाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
सुर्ख लाल हार्ट प्रिंट साड़ी
वाइट हार्ट प्रिंट के साथ आप ऐसी सुर्ख लाल साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको लाइटवेट में मिल जाएगी। इसे पहनकर आप बहुत ही स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। साथ में रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
डिजाइनर वाइट कलर हार्ट प्रिंट साड़ी
वाइट कलर की साड़ियां हमेशा ही एलिगेंट लगती हैं। आप इस तरह की डिजाइनर वाइट कलर हार्ट प्रिंट साड़ी भी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डेट पर ऐसी साड़ी आपको बला की खूबसूरती देगी।