डेट पर आप खुद को परफेक्ट इंडियन लुक देना चाहती हैं, तो ऐसी कलरफुल हार्ट प्रिंट जॉर्जेट साड़ी चुनें। पिंक-ब्लू कलर हार्ट वाली ये वाइट जॉर्जेट साड़ी पहनने पर बड़ी ग्रेसफुल लगेगी।
इस तरह की फैंसी डबल हार्ट प्रिंट साटन साड़ी को भी आप स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ कंट्रास्ट रेड कलर का ब्लाउज पेयर किया गया है। ऐसी साड़ी 800 तक में मिल जाएगी।
साड़ी पर ब्रॉड हार्ट प्रिंट, खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप भी इस तरह की पिंक शिफॉन साड़ी को सीधे पल्लू में ड्रेप करके स्टनिंग लग सककी हैं। साथ में ब्रालेट ब्लाउज पेयर करें।
सिल्वर नेकपीस और बड़ी नथ के साथ आप इस तरह की वाइट एंड ब्लैक हार्ट प्रिंट साड़ी पहन सकती हैं। ऐसी साड़ी को आप वाइट और ब्लैक दो कलर के ब्लाउज के साथ डिफरेंट तरीके से स्टाइल कर पाएंगी।
वाइट हार्ट प्रिंट के साथ आप ऐसी सुर्ख लाल साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको लाइटवेट में मिल जाएगी। इसे पहनकर आप बहुत ही स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। साथ में रेड कलर का ही ब्लाउज पहनें।
वाइट कलर की साड़ियां हमेशा ही एलिगेंट लगती हैं। आप इस तरह की डिजाइनर वाइट कलर हार्ट प्रिंट साड़ी भी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। डेट पर ऐसी साड़ी आपको बला की खूबसूरती देगी।