₹500 में समर कूलिंग! Daily Wear के लिए बेस्ट दुपट्टा सूट सेट
Other Lifestyle Apr 07 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लॉन्ग लेंथ दुपट्टा कुर्ता सेट
कॉटन मटेरियल से बना यह कुर्ता सेट काफी सिंपल व क्लासी डिजाइन वाला है। ए-लाइन स्टाइल वाले कुर्ते की लंबाई काफ तक की है और इसका गला वी-शेप का है। डैली वियर के लिए ये बेस्ट चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन सूट सेट
ब्लॉट प्रिंट वाले इस Kurta Set For Ladies में आपको कॉटन मटेरियल से बनी पैंट्स मिल जाएंगी और इसके स्लीव्स की लंबाई 3/4 है। ऐसे सेट आसानी से आपको 500 की रेंज में ऑनलाइन मिल जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन कुर्ती-पैंट दुपट्टा सेट
प्लेन कुर्ती और पैंट वाला यह दुपट्टा सेट काफी एलिगेंट व क्लासी डिजाइन है। कट स्लीव्स वाले इस कुर्ते में जीरो नेक है। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा बेस्ट है। ऐसा सेट भी आप चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अफगानी स्टाइल लाइनिंग सूट सेट
लाइनिंग पैटर्न में इस तरह के कॉटन में अफगानी स्टाइल सूट सेट भी मिल जाएंगे। इसमें सलवार स्टाइल वाला बॉटम और दुपट्टा सेम प्रिंट में मिलेगा। गर्मियों में डैली के लिए ये बेस्ट रहेगा।
Image credits: instagram
Hindi
वाइट एंड ब्लू प्रिंटेड दुपट्टा सेट
कॉटन मटेरियल से बना यह सूट सेट कुर्ता, प्लाजो पैजामा व दुपट्टे के साथ है। काफ तक की लंबाई वाले इस कुर्ते की स्लीव्स 3/4 लेंथ वाली है। रोज पहनने के लिए यह काफी क्लासी चॉइस रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
डिफरेंट प्रिंट कॉटन सूट सेट
इस Suit For Ladies का पैंट और कुर्ता अलग-अलग प्रिंट में है। साथ ही दुपट्टे पर दोनों प्रिंट को ऐड किया गया है। आप इस तरह के सोबर लुक वाले कॉटन दुपट्टा सूट सेट भी चुन सकती हैं।