Hindi

₹500 में समर कूलिंग! Daily Wear के लिए बेस्ट दुपट्टा सूट सेट

Hindi

लॉन्ग लेंथ दुपट्टा कुर्ता सेट

कॉटन मटेरियल से बना यह कुर्ता सेट काफी सिंपल व क्लासी डिजाइन वाला है। ए-लाइन स्टाइल वाले कुर्ते की लंबाई काफ तक की है और इसका गला वी-शेप का है। डैली वियर के लिए ये बेस्ट चॉइस है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लॉक प्रिंटेड कॉटन सूट सेट

ब्लॉट प्रिंट वाले इस Kurta Set For Ladies में आपको कॉटन मटेरियल से बनी पैंट्स मिल जाएंगी और इसके स्लीव्स की लंबाई 3/4 है। ऐसे सेट आसानी से आपको 500 की रेंज में ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन कुर्ती-पैंट दुपट्टा सेट

प्लेन कुर्ती और पैंट वाला यह दुपट्टा सेट काफी एलिगेंट व क्लासी डिजाइन है। कट स्लीव्स वाले इस कुर्ते में जीरो नेक है। साथ में प्रिंटेड दुपट्टा बेस्ट है। ऐसा सेट भी आप चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अफगानी स्टाइल लाइनिंग सूट सेट

लाइनिंग पैटर्न में इस तरह के कॉटन में अफगानी स्टाइल सूट सेट भी मिल जाएंगे। इसमें सलवार स्टाइल वाला बॉटम और दुपट्टा सेम प्रिंट में मिलेगा। गर्मियों में डैली के लिए ये बेस्ट रहेगा।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट एंड ब्लू प्रिंटेड दुपट्टा सेट

कॉटन मटेरियल से बना यह सूट सेट कुर्ता, प्लाजो पैजामा व दुपट्टे के साथ है। काफ तक की लंबाई वाले इस कुर्ते की स्लीव्स 3/4 लेंथ वाली है। रोज पहनने के लिए यह काफी क्लासी चॉइस रहेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

डिफरेंट प्रिंट कॉटन सूट सेट

इस Suit For Ladies का पैंट और कुर्ता अलग-अलग प्रिंट में है। साथ ही दुपट्टे पर दोनों प्रिंट को ऐड किया गया है। आप इस तरह के सोबर लुक वाले कॉटन दुपट्टा सूट सेट भी चुन सकती हैं।

Image credits: social media

सुहागन दुल्हन का बक्सा दिखेगा भरा-भरा, जरूर रखें 6 हैवी लाल दुपट्टा

सितारों सा चमकेगा बदन ! 2K में खरीदें हंसिका मोटवानी जैसी साड़ी

7 हार्ट प्रिंट साड़ियां देंगी Love Vibe, मुंडा बोलेगा Be My Bride!

बेढंगा नहीं दिखेगा कर्वी फिगर! चुनें Mahhi Vij से 6 Blouse डिजाइन