Hindi

500 में हिट भी और फिट भी!रोजाना पहनने के लिए Mugdha के सूट है बेस्ट

Hindi

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस का फैशन

कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस सलवार-सूट में खूबसूरत लगती हैं। सिंपल से लेकर फैशनलेबल सूट समर के लिए उनका परफेक्ट है। यहां कुछ उनके सूट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड कॉलर सूट

मुग्धा चाफेकर की तरह आप फ्लावर प्रिटेंड पिंक कॉलर सूट सलवार ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। समर के लिए यह सूट परफेक्ट है। 500-600 रुपए में सूट मिल जाएंगे सेम पैटर्न में।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

थ्रेड वर्क से सजे नियॉन ग्रीन सूट

नियॉन ग्रीन थ्रेड वर्क सूट में मुग्धा गॉर्जियस लग रही हैं। फुल स्लीव्स और दुपट्टा वाले सेम पैटर्न में सूट आप हर ओकेजन पर पहन सकती हैं। इसके साथ हैवी इयररिंग्स जोड़ें।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

पिंक सूट विद हैवी दुपट्टा

राउंड नेक वाले पिंक कलर के सलवार सूट भी यंग गर्ल पर खूबसूरत लगती है। ऑफिस गोइंग गर्ल सेम पैटर्न में सूट कम कीमत में खरीद सकती हैं। 1000 रु. में इस तरह गॉर्जियस सूट  मिल जाएंगे।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

चिकनकारी व्हाइट सलवार सूट विद कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा

फुल स्लीव्स चिकनकारी व्हाइट सलवार सूट में आप कम उम्र की नजर आएंगी। कॉन्ट्रास्ट दुपट्टा व्हाइट सूट पर सुंदर लगता है। 

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

ब्लैक कुर्ती

जींस के ऊपर ब्लैक कुर्ती भी आप ऑफिस जाने के लिए पहन सकी हैं। ब्लैक कलर में चेहरे की रंगत ही अलग होती है। इसे भी बेहद कम कीमत में आप खरीद सकती हैं।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram
Hindi

प्रिटेंड कॉटन सूट

प्रिटेंड कॉटन सूट भी आप समर के चिलचिलाती धूप में पहनकर कूल लुक पा सकती हैं। प्लाजो पैंट इस तरह के सूट के साथ पहनें।

Image credits: Mugdha Chaphekar/instagram

फैशन में नया ट्रेंड, 6 Cigarette Pant से स्टाइल दिखेगा New और लुक धमाल

जुड़वां बेटियों के लिए परफेक्ट हैं ये पॉपुलर नाम, अर्थ भी है मीनिंगफुल

केरला साड़ी के साथ खुद को दें यूनिक टच, पाएं ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक

₹500 में समर कूलिंग! Daily Wear के लिए बेस्ट दुपट्टा सूट सेट