2025 की ट्रेेंडिंग डिजाइ की बात करें तो वो है मिरर वर्क वाली आउटफिट, अग आप ये चाहती हैं कि भरी महफील में सितारों की तरह आपकी बेटी चमके तो इस तरह के मिरर वर्क क्रॉप टॉप लहंगा लें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मल्टी कलर क्रॉप टॉप लहंगा
एक-दो नहीं बल्की कई कलर से सजी ये खूबसूरत मल्टी कलर क्रॉप टॉप लहंगा दिखने में ही नहीं बल्की आपकी लाडली के शरीर पर भी काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट क्रॉप टॉप लहंगा
फ्लोरल प्रिंट और समर का कॉम्बीनेशन ही कुछ खास है, समर में लोग फ्लोरल प्रिंट में आउटफिट न पहनें ये हो नहीं सकता, ऐसे में आप अपनी लाड़ली के लिए इस तरह के क्रॉप टॉप लहंगा ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेंस क्रॉप टॉप लहंगा
सीक्वेंस के काम वाला हैवी ब्लैक लहंगा और क्रॉप टॉप ब्लाउज दिखने ही नहीं पहनने के बाद आपकी गोरी बेटी लगेगी सारा अली खान की तरह क्यूट और क्लासी।
Image credits: Pinterest
Hindi
वन शोल्डर क्रॉप टॉप लहंगा
वन शोल्डर ब्लाउज या फिर टॉप आजकल मार्केट में छाए हुए हैं, आप अपनी लाडो को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो इस तरह के वन शोल्डर वाले क्रॉप टॉप लहंगा भी अच्छा ऑप्शन है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पेस्टल सीक्वेंस क्रॉप टॉप लहंगा
पेस्टल कलर आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है ऐसे में आप अपनी बेटी के लिए इस तरह के स्टाइलिश पेस्टल कलर में सीक्वेंस और कढ़ाई के काम वाले लहंगे ले सकती हैं, जो कि काफी स्टाइलिश लगेगा।