Hindi

पिया के मन में बनेगी सीधी-सलोनी छवि! चुनें समांथा सी 6 साड़ियां

Hindi

कटआउट लेस बॉर्डर साड़ी

समांथा सी साड़ियां पहनकर आप अपनी सीधी-साधी छवि को खूबसूरत बना सकती हैं। कटआउट साड़ी के बॉर्डर में लेस वर्क किया गया। लेस वर्क सिंपल सी साड़ी को भी खास बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

टिशू सिल्क गोल्डन साड़ी

आप अपनी अलमारी में समांथा जैसी गोल्डन टिशू सिल्क साड़ी भी रख सकते हैं। गर्मी के मौसम में भी ऐसी साड़ियां राहत देने के साथ फैशन को एनहेंस कर देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्री-ड्रेप साड़ी

अगर आपको साड़ी पहनना नहीं आता तो कोई बात नहीं। मार्केट में आपको आसानी से प्री-ड्रेप साड़ियां मिल जाएंगी, जिन्हें आसानी से वियर किया जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट हल्की रेड साड़ी

गर्मी में अगर ठंडक का एहसास चाहिए तो समांथा सी रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनें। साथ में डीप नेक ब्लाउज परफेक्ट शेप देगा। 

Image credits: Samantha/instagram
Hindi

मजेंटा पिंक प्लेन साड़ी

अगर आपको साड़ी के प्रिंट को लेकर कंफ्यूजन हो रहा है तो समांथा सी मैजेंटा पिंक साड़ी खरीदें। साथ में ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

समांथा की सीक्वेन रेड साड़ी

पार्टी वियर के लिए समांथा के जैसे सीक्वेंस साड़ी लुक रीक्रिएट किया जा सकता है। सिंपल के बजाय स्ट्रेप वाले डीप नेक ब्लाउज वियर करें।

Image credits: Instagram

7 Tassels Potli: सेठानी से दिखेंगे ठाठ! महफिल में बन जाएगी बात

शादी के बाद पिया को बांध कर रखना! चुनें Shraddha kapoor से 7 Blouse डिजाइन

गर्मी में चाहिए स्टाइल+सुकून? 1K में खरीदें पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट

बन जाएंगी दुल्हन No.1, सगाई से शादी तक ट्राई करें 6 New Trendy लहंगा