शादी के बाद वाइल्ड नेकलाइन वाले ब्लाउज डिजाइन आप ट्राई कर सकीत हैं। श्रद्धा कपूर की तरह स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन आपके कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करने में हेल्प करेगी।
Image credits: Shraddha kapoor/instagram
Hindi
सीक्वेंस वर्क ब्रालेट ब्लाउज
शादी के बाद अगर आप अपने पिया का जिया खुद में उलझाएं रखना चाहती हैं तो फिर श्रद्धा कपूर की तरह ब्लाउज साड़ी के साथ जरूर ट्राई करें। टिशू साड़ी के साथ सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज पहनें।
Image credits: Shraddha kapoor/instagram
Hindi
डीप स्क्वायर शेप ब्लाउज
साड़ी के साथ या फिर लहंगा के साथ आप डीप स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज परफेक्ट लगेगी। आप श्रद्धा कपूर की तरह सिल्वर ब्लाउज अपने वार्डरोब में जरूर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
बटरफ्लाई नेकलाइन ब्लाउज
लहंगा, साड़ी या फिर स्कर्ट आप बटरफ्लाई नेकलाइन ब्लाउज कैरी करके सबको मदहोश कर सकती हैं। स्लीवलेस पैटर्न में ब्लाउज बनवाकर स्टाइलिश लुक पाएं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी वर्क ज्योमैट्रिक ब्लाउज
प्लेन साड़ी के साथ आप श्रद्धा कपूर की तरह हैवी वर्क ज्योमैट्रिक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज आप हर तरह की साड़ी के साथ पहनकर डीवा लग सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
वी नेकलाइन ब्लाउज
V नेकलाइन ब्लाउज में आप अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर सकती हैं। हैवी वर्क वाले ब्लाउज आप टेलर से भी बनवा सकती हैं। वी शेप ब्लाउज की फिटिंग सही होनी चाहिए, नहीं तो यह सुंदर नहीं लगती।
Image credits: Instagram
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज
समर के लिए कॉटन साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज परफेक्ट रहता है। आप टेलर से श्रद्धा की तरह ब्रालेट स्लीवलेस ब्लाउज 200 रुपए के अंदर सिलवा सकती हैं।