Hindi

सेठानी से दिखेंगे ठाठ! जब हाथ में लेकर चलेंगी 7 Tassels Potli

Hindi

स्टोन वर्क एंब्रायडर्ड पोटली

नई डिजाइन में इस तरह की हैवी टैसल्स स्टोन वर्क एंब्रायडर्ड पोटली सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। इस पेस्टल कलर बैग को अनकट स्टोन और पर्ल से सजाया गया है। जो इसे शानदार लुक दे रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर हैवी वर्क पोटली बैग

शादी-पार्टी के मौके पर हैवी वर्क वाले पोटली बैग की सबसे ज्यादा डिमांड हैं। इस तरह के बैग को आप साड़ी, लहंगा या फिर शरारा के साथ कैरी कर सकती हैं। ये एलीगेंट लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

वाइट पर्ल वर्क मिनी पोटली

पिंक पोटली बैग यंग गर्ल्स खूब पसंद कर रही हैं। इसमें आपको और भी कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। पर्ल से सजा ये क्लासी डिजाइन वाला छोटे साइज का बैग कैरी करना भी आसान रहेगा।

Image credits: social media
Hindi

फैब्रिक टैसल्स पोटली बैग

लेडीज में सबसे ज्यादा जरी वर्क पोटली बैग का क्रेज है। इस बैग में ढेरों अलग-अलग डिजाइन के जरी मोटिफ्स बने हैं। जो इसकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जरदोजी वर्क हार्ट पोटली बैग

इसे किसी भी आउटफिट पर कैरी किया सकता है। इस तरह के फैंसी और यूनिक शेप वाले जरदोजी वर्क हार्ट पोटली बैग हमेशा स्टाइलिश लुक देते हैं। इसकी सुंदरता इस हैवी लटकन से आ रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

फैब्रिक टैसल्स वर्क जरी पोटली

फैन्सी पोटली बैग की डिमांड सबसे ज्यादा है। इसे हर उम्र ही महिलाएं पसंद करती हैं। इसमें आपको ऐसे सितारा और बारीक जरी के धागों से काम किए बैग मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

सितारा और थ्रेडिंग वर्क पोटली

सिल्वर जरी और सितारों से जड़ा पोटली बैग भी लेडीज खासा पसंद कर रही हैं। इस बैग में ढेरों सफेद सितारे और मोती जड़े हैं। आप ऐसे डिजाइन को सूट या शरारा कर सकती हैं।

Image credits: social media

शादी के बाद पिया को बांध कर रखना! चुनें Shraddha kapoor से 7 Blouse डिजाइन

गर्मी में चाहिए स्टाइल+सुकून? 1K में खरीदें पाकिस्तानी कॉटन सलवार सूट

बन जाएंगी दुल्हन No.1, सगाई से शादी तक ट्राई करें 6 New Trendy लहंगा

बेटी लगेगी राशा-सारा सी क्यूट, शरारा-सूट छोड़ पहनाएं Crop Top Lehenga