Hindi

वायरल ब्लाउज डिजाइन के साथ खुद करें फ्लॉन्ट, लगेंगी हुस्न परी

Hindi

डीप यू बैक ब्लाउज डिजाइन

अपनी अदाओं का जलवा बिखेरना हो तो आप किसी भी साधारण सी साड़ी के साथ अपने ब्लाउज को खबसूरत लुक दें। आप बेहद स्टाइलिश नजर आएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

बैक लेस ब्लाउज डिजाइन

गर्मियों में लोगों के पसीने छुटाने हो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है आप किसी भी तरह की साड़ी पर ऐसे खूबसूरत बैकलेस  ब्लाउज बनवाएं। इस ब्लाउज में डोरी का कमाल किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

यूनिक ब्लाउज बैक डिजाइन

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाना सबसे आसान काम है। अपने हैवी और सिंपल साड़ी के साथ अपने ब्लाउज को आज के जमाने का स्टाइल दें। आप कट वर्क ब्लाउज के साथ बर्फी कट ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप वी नेक ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन गर्मियों के लिहाज से बेहद परफेक्ट बैक डिजाइन है। ये आपको स्टाइलिश और कूल लुक देगा। इस डिजाइन को बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीट हार्ट ब्लाउज बैक डिजाइन

अपने लुक से सबका दिल जीतना चाहती हैं, तो ये खूबसूरत सा स्वीट हार्ट बैक ब्लाउज डिजाइन बनवाएं। इसमें आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डोरी बैक ब्लाउज डिजाइन

अगर आप शादी पार्टी में बेहद क्लासिक और हॉट लुक पाना चाहती हैं तो अपने ब्लाउज को यूनिक टच दें। अपनी टेलर से कहकर 2025 का ये बेस्ट डिजाइन बनवाएं। 

Image credits: pinterest

500 में पटाखा लुक! गर्मी के लिए परफेक्ट+ट्रेंडी Short Dress

शॉर्ट गर्ल भी लगेगी टॉल, सूट के साथ पहनें हानिया आमिर से बॉटम वियर

पसीना बहाओ नहीं पसीना छुड़ाओ! समर वेडिंग में पहनें Bikini Blouse

निकाह के लिए बेस्ट है हानिया आमिर सा आउटफिट, इस लुक को करें रिक्रियेट