Hindi

धूप और पड़ोसियों की ताक-झाक होगी कम, लगा लें डबल लेयर पर्दे

Hindi

डबल लेयर पर्दे की खासियत

डबल लेयर पर्दे में बेस लाइनिंग और ऊपर डिफरेंट कलर के पर्दा दिया रहता है, जिससे खूबसूरत लुक तो मिलता ही है साथ ही धूप से प्रोटेक्शन होती है। पड़ोसी भी घर में झांक नहीं कर पाते।

Image credits: Instagram@1st.interior_curtain.world
Hindi

प्लेन+फ्लोरल प्रिंट पर्दे

डबल लेयर पर्दे में आप एक पर्दा प्लेन ट्रांसपेरेंट फैब्रिक का लें और दूसरा कॉटन का पर्दा लें, जिसमें फ्लोरल प्रिंट है। प्लेन+ फ्लोरल कॉम्बिनेशन ड्राइंग रूम में खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram@urbanspacestore.in
Hindi

व्हाइट+ब्राउन पर्दे

ड्राइंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आप व्हाइट और ब्राउन कलर के प्लेन पर्दे चुन सकते हैं। इन्हें अल्टरनेट रॉड पर लगाएं और खूबसूरत सा लुक कमरे को दें।

Image credits: Pinterest@Omni Home Ideas
Hindi

मल्टी कलर डबल लेयर पर्दा

मल्टी कलर डबल लेयर पर्दे में आप बेस में पेस्टल मल्टी कलर पर्दा लें। इसके ऊपर नेट का एक पतला सा पर्दा लगाकर इसे मॉडर्न लुक दें।

Image credits: Pinterest@noon
Hindi

ब्लू+व्हाइट लेयर पर्दा

ब्लू कलर के प्लेन पर्दे के ऊपर आप व्हाइट कलर का नेट का पर्दा लगा सकते हैं। इसे बीच से टाई करें और इसे बेडरूम की खिड़की या दरवाजा पर लगाकर एस्थेटिक लुक पाएं।

Image credits: Pinterest@KGORGE
Hindi

बच्चों के कमरे में लगाएं डबल लेयर पर्दा

बच्चों के कमरे को क्यूट लुक देने के लिए आप पर्पल प्लेन पर्दा लें। इसके साथ व्हाइट बेस में फ्लोरल प्रिंट पर्दे को अटैच करें। ऊपर एक बो डिजाइन बनाएं और बच्चों के कमरे में लगाएं।

Image credits: Pinterest@josefina Mora

वायरल ब्लाउज डिजाइन के साथ खुद करें फ्लॉन्ट, लगेंगी हुस्न परी

500 में पटाखा लुक! गर्मी के लिए परफेक्ट+ट्रेंडी Short Dress

शॉर्ट गर्ल भी लगेगी टॉल, सूट के साथ पहनें हानिया आमिर से बॉटम वियर

पसीना बहाओ नहीं पसीना छुड़ाओ! समर वेडिंग में पहनें Bikini Blouse