Hindi

जवानी लगाएगी रिवर्स गियर, पहनें 8 रंगों की साड़ी, 10 साल कम लगेगी एज

Hindi

लाल रंग

लाल रंग वाइब्रेंट और बेहद ही खूबसूरत रंग होता है। जब आप लाल रंग की साड़ी-सूट या कोई आउटफिट पहनते हैं, तो इसमें आप रेडिएंट और जवान नजर आती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कलर

पर्पल कलर वाइब्रेंट और ब्राइट रंग होता है। यह हर स्किन टोन पर जाता है और 50+ एज में भी आपकी एज को 30 और 40 का दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी कलर

आजकल आइवरी कलर का ट्रेंड बहुत ज्यादा है। यह रॉयल और एलिगेंट होते हैं और बड़ी उम्र की महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगते हैं। यह रंग एज को यंग दिखाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू

रॉयल ब्लू एक ऐसा कलर है, जो हर स्किन टोन और हर एज की महिलाओं पर खूबसूरत लगता है। यकीन मानिए कि रॉयल ब्लू कलर की साड़ी पहनकर आपकी उम्र 10 साल कम लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉट पिंक कलर

हॉट पिंक कलर पिंक फैमिली का डार्क शेड होता है, जो बहुत ही वाइब्रेंट और क्लासी लगता है। आप हॉट पिंक कलर की साड़ी, सूट, शरारा, गरारा पहनकर अपनी एज को यंग दिखा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक कलर

ब्लैक कलर फॉरएवर होता है और यह हर स्किन टोन की लेडीज पर अच्छा लगता है। यह फैट को भी छुपाता है और उमर को भी कम दिखा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

मजेंटा कलर

मजेंटा कलर भी पिंक फैमिली का ही कलर होता है, जो वाइब्रेंट और आई प्लेजेंट होता है। मजेंटा कलर की साड़ी पहनकर आप अपनी शादी के दिनों की तरह यंग दिख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल कलर

पेस्टल पिंक, ग्रीन या पेस्टल ब्लू कलर आजकल बहुत ट्रेंड में है। यह बड़ी उम्र की महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगते हैं और उनकी एज को कम दिखा सकते हैं।

Image credits: facebook

जन्नत की लगेंगी हूर! 18+ गर्ल्स चुनें Jannat Zubair से ब्लाउज

बर्थडे पर बिटिया को पहनाएं बैक बो डिजाइन फ्रॉक, हर कोई पूछेगा कहां से खरीदी?

चिपचिप नहीं करेगा बदन ! ऑफिस के लिए चुनें ₹250 वाले कॉटन ब्लाउज

ना फिसलने का डर ना पसीने की चिपचिप, पूरी गर्मी पहनें 7 हवादार चप्पल