हुस्न की रानी दिखेंगी आप ! स्टाइल करें अपूर्वा मखीजा से ब्लाउज डिजाइन
Hindi

हुस्न की रानी दिखेंगी आप ! स्टाइल करें अपूर्वा मखीजा से ब्लाउज डिजाइन

वी नेक ब्लाउज
Hindi

वी नेक ब्लाउज

यंग गर्ल्स पर अपूर्वा मखीजा सा वी नेक ब्लाउज प्यारा लगेगा। उन्होंने लहंगे के साथ इसे स्टाइल किया है। आप रेडीमेड 500 रुपए के अंदर ब्लाउज खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज
Hindi

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज पहनने की बजाय आप नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज कैरी करें। ये आउटफिट को क्लासी और मॉर्डन लुक देता है। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स प्यारे लगेंगे। 

Image credits: instagram
बिकनी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

बिकनी ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो अपूर्वा मखीजा सा बिकनी ब्लाउज चुनें। हालांकि ये स्मॉल ब्रेस्ट पर ज्यादा प्यार लगता है। आपके हैवी बस्ट है तो इसे वी नेक संग रिप्लेस करें। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

लहंगा-साड़ी के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज कभी निराश नहीं करता है। आप वार्डरोब में मल्टीकलर हैवी ब्लाउज शामिल करें। रेडीमेड 1000 रु तक इस रेंज के कई डिजाइन्स मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

साड़ी-लहंगा संग हॉटनेस का तड़का लगाते हुए आप डीप नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन गोल्डन वर्क पर ऐसे 700 रुपए तक आराम से मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज की लेटेस्ट डिजाइन

ग्लैम-सेसी दिखने के लिए ब्रालेट ब्लाउज से अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा। चाहे भारी साड़ी या फिर हल्की ये हमेशा बेस्ट रहते हैं। गर्मियों में शादी अटैंड करनी हैं तो इसे चुने।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

मिरर वर्क ब्लाउज साड़ी में जान डाल देता है। आप वन स्ट्रिप या फुल स्लीव में चुन सकती है। खास बात है ये ज्यादा महंगे नहीं होते । पास की बाजार में 500 रु तक ये कई वैरायटी मिल जाएंगे।

Image credits: Instagram/the.rebel.kid

नोरा सा बदन दिखेगा गोरा! Extra ग्लो देंगे Lemon Suit Set

साड़ी के कलर के अनुसार चुनें लिपस्टिक शेड, मिलेगा एक्ट्रेस लुक

ढलती जवानी लगाएगी रिवर्स गियर, पहनें 8 रंगों की साड़ी, 10 साल कम लगेगी एज

जन्नत की लगेंगी हूर! 18+ गर्ल्स चुनें Jannat Zubair से ब्लाउज