5min में लगें परम सुंदरी! तमन्ना की 6 Bun Hairstyle फटाफट बनाएं
Hindi

5min में लगें परम सुंदरी! तमन्ना की 6 Bun Hairstyle फटाफट बनाएं

ट्रेडिशनल गजरा बन हेयरस्टाइल
Hindi

ट्रेडिशनल गजरा बन हेयरस्टाइल

साड़ी हो या फिर सूट, हर एथनिक लुक पर ये ट्रेडिशनल गजरा बन हेयरस्टाइल जमेगी। इसे आप 5 मिनट में बनाकर रेडी हो सकती हैं। ये एवरग्रीन हेयरस्टाइल हमेशा आपको ट्रेंड सेटर बनाएगी।

Image credits: instagram
लटों वाली हाई बन हेयरस्टाइल
Hindi

लटों वाली हाई बन हेयरस्टाइल

सामने फेस पर लटों को छोड़कर इस तरह का हाई बन हेयरस्टाइल भी बनाया जा सकता है। ये सबसे ट्रेंडी लुक में से एक है। इसे बनाने में सिर्फ 2 मिनट लगता है। इसे हेयर स्प्रे से आप सेट करें।

Image credits: instagram
फ्लोवर लो बन हेयरस्टाइल
Hindi

फ्लोवर लो बन हेयरस्टाइल

अगर ऊपर बाल बांधने में आपको परेशानी आती है तो आप ऐसा एवरग्रीन फ्लोवर लो बन हेयरस्टाइल भी चुन सकती हैं। इसे आप किसी भी आउटफिट पर बनाकर डिफरेंट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

रेट्रो बन हेयर स्टाइल

कुछ एंटिक चाहिए तो तमन्ना भाटिया के इस लुक को देखिए। उन्होंने पिंक गाउन पर ये रेट्रो बन हेयर स्टाइल चुना है जो कि यूनिक है। आप भी इसे बनाकर लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीक हाई बन हेयर स्टाइल

आजकल स्लीक यानि चिपके हुए बालों का खूब फैशन है। आप भी इसी लिस्ट का हिस्सा बनना चाहती हैं तो फिट इस स्लीक हाई बन हेयर स्टाइल को ट्राई करें। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्रंट पफ बन हेयरस्टाइल

अगर आपको आगे से फ्लेट हेयर लुक पसंद नहीं है तो आप इस तरह का फ्रंट पफ बन हेयरस्टाइल भी आजमा सकती हैं। इससे आपको चेहरा भरा-भरा लगेगा। इसमें बैक कॉम्बिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram

CHUBBY गर्ल्स समर में लगेंगी Cool+Cam, चुनें 7 शॉर्ट कुर्ती

Tamannaah के 7 सूट देंगे चार्म, Boys के दिलों में बजेगा लव अलार्म

कीड़ों से बनने वाले बैंगल्स के हैं ढेरों फायदे, माना जाता है इसे शुभ

उमस भरी गर्मी में लगाएं फ्रेशनेस का तड़का! चुनें 6 रंगीन Checked Dress